शनिवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा में मयूर विहार और वेस्ट विनोद नगर के दो सरकारी स्कूलों के स्विमिंग पूल का जायजा लिया और वहां हो रही प्रगति की जानकारी हांसिल की। दिल्ली सरकार के स्कूलों में अभूतपूर्व बदलाव मनीष सिसोदिया जैसे कर्मठ शिक्षा मंत्री के अथक प्रयासों से ही संभव हो पा रहा है जो नियमित तौर पर स्कूलों के औचक दौरे करते हैं और अगर वहां किसी भी तरह की अव्यवस्था उनके संज्ञान में आती है तो उसे तुरंत दूर कराते हैं।
A conscious effort to instill confidence in Delhi Govt School students that their schools are at par with the best of Pvt. Schools!
2/2 pic.twitter.com/ImmRUjPQem
— Education Minister (@Minister_Edu) September 23, 2017
इसी कड़ी में वो मयूर विहार और वेस्ट विनोद नगर के दो सरकारी स्कूलों के स्वीमिंग पूल का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे थे ताकि अगर कोई कमी चिन्हित भी होती है तो उसे तत्काल प्रभाव से दूर करा दिया जाए। दिल्ली सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि दिल्ली के बच्चों को सरकारी स्कूलों में एक विश्व स्तरीय माहौल दिया जा सके।
2 Comments