Scrollup

शनिवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा में मयूर विहार और वेस्ट विनोद नगर के दो सरकारी स्कूलों के स्विमिंग पूल का जायजा लिया और वहां हो रही प्रगति की जानकारी हांसिल की। दिल्ली सरकार के स्कूलों में अभूतपूर्व बदलाव मनीष सिसोदिया जैसे कर्मठ शिक्षा मंत्री के अथक प्रयासों से ही संभव हो पा रहा है जो नियमित तौर पर स्कूलों के औचक दौरे करते हैं और अगर वहां किसी भी तरह की अव्यवस्था उनके संज्ञान में आती है तो उसे तुरंत दूर कराते हैं।

इसी कड़ी में वो मयूर विहार और वेस्ट विनोद नगर के दो सरकारी स्कूलों के स्वीमिंग पूल का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे थे ताकि अगर कोई कमी चिन्हित भी होती है तो उसे तत्काल प्रभाव से दूर करा दिया जाए। दिल्ली सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि दिल्ली के बच्चों को सरकारी स्कूलों में एक विश्व स्तरीय माहौल दिया जा सके।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

2 Comments

Leave a Comment