Scrollup

PRESS RELEASE
OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

15TH JANUARY 2023

Dy CM Manish Sisodia writes to Delhi LG; recommends suspension and FIR against officers who deliberately stopped funds for Mohalla Clinics

Just before the MCD elections in Delhi, a huge conspiracy was hatched to disturb the people of Delhi: Dy CM Manish Sisodia

Officials of the Health and Finance Departments deliberately stopped salaries of doctors of Mohalla Clinics: Dy CM Manish Sisodia

Rent, electricity bills, lab tests payments of Mohalla Clinics were stopped before MCD elections to anger public: Dy CM Manish Sisodia

In a subdued tone, officers said that LG gave strict instructions to not make payments before the elections or else they would be suspended: Dy CM Manish Sisodia

LG must immediately identify & suspend officers responsible for the crisis and register an FIR: Dy CM Manish Sisodia

Otherwise it will be proved that LG has wronged the people of Delhi by misusing the powers of services department for electoral gains: Dy CM Manish Sisodia

NEW DELHI :

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia wrote to the Delhi LG on Sunday the arbitrary actions of certain officers of the government. In the letter, he recommended suspension and FIR against officers who deliberately stopped funds for Mohalla Clinics in October and November before the MCD elections. Shri Manish Sisodia wrote, “Just before the MCD elections in Delhi, a huge conspiracy was hatched to disturb the people of Delhi. Officials of the Health and Finance Departments deliberately stopped salaries of doctors of Mohalla Clinics. Rent, electricity bills, lab tests payments of Mohalla Clinics were stopped before MCD elections to anger public. In a subdued tone, officers said that LG gave strict instructions to not make payments before the elections or else they would be suspended. LG must immediately identify & suspend officers responsible for the crisis and register an FIR. Otherwise it will be proved that LG has wronged the people of Delhi by misusing the powers of the services department for electoral gains.”

In his letter to LG Shri Vinai Kumar Saxena, the Deputy CM wrote, “Just before the MCD elections in Delhi, a huge conspiracy was hatched to disturb the people of Delhi. You know that every month about 15 lakh people come to the Mohalla Clinics set up by the Delhi Government for their treatment. In mohalla clinics, people are treated by MBBS doctors for free, their tests are done free of cost, and they are given free medicines. Mohalla Clinics are built in every corner of Delhi, so people reach their nearby Mohalla Clinics very easily. Just before the MCD elections, a conspiracy was hatched to stall this entire system of mohalla clinics.”

He added, “Some officers posted in the Delhi Government deliberately moved the files around in such a way that just two months before the MCD elections i.e. in the months of October and November, the doctors of the mohalla clinic were not paid their salaries. All the tests in Mohalla Clinic were stopped so that even if the doctors come to Mohalla Clinic despite not getting a salary and also want to treat the people, then the necessary tests for the treatment of the disease can not be done. Not only this, the electricity bills of Mohalla Clinics were also stopped and the rents of Mohalla Clinics which are running in rented buildings were also not deposited. All this was done so that the public gets upset and angry with our government, and the doctors get upset due to non-payment of salary. So that this mess angers the public.”

He continued, “The officials of the Health Department and Finance Department kept moving the files from here to there by making one or the other excuse. They were moving the files around putting new queries, and two months before the election the files were released without disbursements. When I talked to the officials about this, officially they kept on giving some technical reasons but in a subdued tone they also kept on saying that on behalf of the LG there were strict instructions to not make payments before the elections or else they would be suspended. Since you have the services department, all the officers are afraid of you.”

He further wrote, “The system of Mohalla Clinics has been running smoothly in Delhi for the last seven years. This type of problem has never come to the fore. Doctors have always been getting a salary under this system, tests of common people have been done for free. The interesting thing is that soon after the elections were over, in the month of December all the objections were suddenly removed and all the payments were made. How did this happen? It is clear from this that just two months before the elections, withholding the salary and other payments related to Mohalla Clinic was a part of a big conspiracy.”

He added, I request you to identify the responsible officers behind this whole conspiracy and suspend them immediately. If you do not take strict action against them then people will say that the officers were hatching this conspiracy just before the election on your instructions. In order to hide the conspiracy and to escape from their accountability, the officers will definitely tell some story or the other, but they must be asked that the system under which the doctors of Mohalla clinics were getting their salary for seven years and the system under which the general public’s tests kept on happening, just two months before the elections, why were various excuses put on it to rotate the files, even if there are some questions in the eyes of an officer, how can the treatment of people be stopped? How can doctors’ salaries be stopped?”

He continued, “Stopping the treatment of the people of Delhi is a criminal act, if the officials posted in the government conspire against the government which has been elected by the people, then it is treason, if this conspiracy has been hatched by the officials, then it is very unfortunate. It does not behove a person sitting on a constitutional post like Lieutenant Governor to hatch such a conspiracy against the elected government for political gains. And if some officials have conspired at their own level, then definitely you should take strict action against them and give a message that you believe in the constitution and do not tolerate any such act.”

He concluded, “I request you (LG) to 1. Identify the guilty officers and suspend them immediately. 2. Register an FIR against them and arrest them. Otherwise, it will be proved that you have misused the powers of the services department for electoral gains. I hope that you will react to this as soon as possible by taking strictest action.”

PRESS RELEASE IN HINDI

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखा पत्र, एमसीडी चुनाव से पहले साज़िश के तहत स्वास्थ्य और वित्त विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था को किया ठप

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को एमसीडी चुनाव के पहले ठप करने वालों और उन्हें ऐसा करने का आदेश देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो, यह देशद्रोह है- अरविंद केजरीवाल

“सर्विसेज” का दुरुपयोग करके अधिकारियों को धमकी देकर उनसे जन विरोधी काम करवाए जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

एलजी जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराएं, अन्यथा यह साबित हो जाएगा कि चुनावी फायदे के लिए एलजी ने सर्विसेज की शक्तियों का दुरूपयोग कर दिल्ली के लोगों के साथ गलत किया- मनीष सिसोदिया

कुछ अफसरों ने जानबूझकर अक्टूबर-नवंबर में मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी नहीं दी, सारे टेस्ट व बिजली के बिल रोक दिए और किराए के भवनों में चल रहे क्लीनिक का किराया नहीं जमा किया – मनीष सिसोदिया

चुनाव से पहले यह इसलिए किया गया ताकि जनता परेशान होकर हमारी सरकार से नाराज हों और डॉक्टर्स सरकार से नाराज होकर जनता को परेशान करें – मनीष सिसोदिया

अधिकारियों ने दबी जबान बताया है कि एलजी की तरफ से निर्देश गए थे कि एमसीडी चुनाव के पहले पेमेंट नहीं करने हैं, नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे- मनीष सिसोदिया

अगर अधिकारियों से यह साजिश आपके जरिए कराई गई है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, एलजी जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता- मनीष सिसोदिया

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था सात साल से शानदार तरीके से चल रही है, कभी इस तरह की दिक्कत सामने नहीं आई- मनीष सिसोदिया

एमसीडी चुनाव खत्म होते ही दिसंबर में सारी पेमेंट कर दी गईं, इससे साफ हो जाता है कि डॉक्टर्स की सैलरी और अन्य पेमेंट रोक कर रखना एक बहुत बड़ी साजिश थी- मनीष सिसोदिया

अगर आप जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं करते हैं, तो लोग कहेंगे कि अधिकारी आप के इशारे पर ही चुनाव से ठीक पहले यह षड्यंत्र रच रहे थे- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 15 जनवरी, 2023

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव से ठीक पहले साज़िश के तहत स्वास्थ्य और वित्त विभाग के अधिकारियों द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था को ठप करने पर आज एलजी को पत्र लिखा है और कहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर उन पर एफआईआर दर्ज कराएं, अन्यथा यह साबित हो जाएगा कि चुनावी फायदे के लिए एलजी ने सर्विसेज की शक्तियों का दुरूपयोग कर दिल्ली के लोगों के साथ गलत किया। वहीं, इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को एमसीडी चुनाव के पहले ठप करने वालों और उन्हें ऐसा करने का आदेश देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो, यह देशद्रोह है। “सर्विसेज” का दुरुपयोग करके अधिकारियों को धमकी देकर उनसे जन विरोधी काम करवाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में आगे कहा है कि अफसरों ने जानबूझकर अक्टूबर-नवंबर में मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी नहीं दी, सारे टेस्ट व बिजली के बिल रोक दिए और किराए के भवनों में चल रहे क्लीनिक का किराया नहीं जमा किया। चुनाव से पहले यह इसलिए किया गया ताकि जनता परेशान होकर सरकार से नाराज हो और डॉक्टर्स नाराज होकर जनता को परेशान करें। अधिकारियों ने दबी जुबान बताया है कि एलजी की तरफ से निर्देश गए थे कि एमसीडी चुनाव के पहले पेमेंट नहीं करने हैं, नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे। उन्होंने अपील करते कहा कि अगर आप जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं करते हैं, तो लोग कहेंगे कि अधिकारी आप के इशारे पर ही चुनाव से ठीक पहले यह षड्यंत्र रच रहे थे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहल्ला क्लीनिकों में तैनात डॉक्टर्स की अक्टूबर – नवंबर महीने में अधिकारियों द्वारा सैलरी नहीं देने और अन्य पेमेंट रोकने के पीछे बड़ी साजिश बताया है और आज एलजी को पत्र लिख कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डिप्टी सीएम ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की जनता को परेशान करने का एक गहरा षडयंत्र रचा गया। आप जानते हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई मोहल्ला क्लीनिक में हर महीने करीब 15 लाख लोग अपना इलाज कराने आते हैं। मोहल्ला क्लीनिक में, एमबीबीएस डॉक्टर्स द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है। लोगों के टेस्ट फ्री कराए जाते हैं और उन्हें फ्री दवाइयां दी जाती हैं। मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली के कोने-कोने में बने हैं। इसलिए लोग अपने आसपास के मोहल्ला क्लीनिक में बहुत आसानी से पहुंच जाते हैं। एमसीडी चुनाव से ठीक पहले मोहल्ला क्लीनिक की इस पूरी व्यवस्था को ठप करने की साजिश रची गई।

डिप्टी सीएम ने पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार में बैठे कुछ अफसरों ने जानबूझकर फाइलों को कुछ इस तरह से घुमाया कि एमसीडी चुनाव से ठीक दो महीने पहले यानी अक्टूबर और नवंबर के महीने में मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी नहीं दी गई। मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले सभी टेस्ट रोक दिए गए, ताकि अगर सैलरी ना मिलने के बावजूद डॉक्टर्स मोहल्ला क्लीनिक में आएं और लोगों का इलाज भी करना चाहें, तो बीमारी के इलाज के लिए जरूरी टेस्ट ना हो पाए। इतना ही नहीं, मोहल्ला क्लीनिक के बिजली के बिल भी रोक दिए गए और जो मोहल्ला क्लिनिक किराए के भवनों में चल रही है, उनका किराया भी नहीं जमा होने दिया गया। यह सब इसलिए किया गया, ताकि जनता परेशान हो और हमारी सरकार से नाराज हो। सैलरी न मिलने से डॉक्टर्स परेशान हों और वे भी सरकार से नाराज हों और जनता को नाराज करें।

पत्र में आगे कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग और वित्त विभाग के अधिकारी लगातार कोई ना कोई बहाना बनाकर फाइलें इधर से उधर घुमाते रहे। फाइलों को नए-नए सवाल पूछ कर इधर-उधर घुमाते हुए, चुनाव के पहले के ठीक दो महीने का समय बिना किसी भुगतान के निकाल दिया गया। मैंने जब अधिकारियों से इस बारे में बात की, तो आधिकारिक रूप से तो वे कुछ-कुछ तकनीकी वजह बताते रहे, लेकिन दबी जबान में यह भी बताते रहे हैं कि एलजी साहब की तरफ से सख्त निर्देश गए थे कि एमसीडी चुनाव के पहले पेमेंट नहीं करने हैं, नहीं तो सस्पेंड कर दिये जाओगे। चूंकि “सर्विसेज़” आपके पास है, इसलिए सभी अफ़सर आप से डरते हैं।

उन्होंने पत्र में कहा है कि मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था दिल्ली में सात साल से शानदार तरीके से चल रही है। कभी इस तरह की दिक्कत सामने नहीं आई। हमेशा इसी व्यवस्था के तहत डॉक्टर्स को सैलरी मिलती रही है, आम जनता के टेस्ट होते रहे हैं इसमें दिलचस्प बात यह भी है कि चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद, दिसंबर के महीने में सारी ऑब्जेक्शन अचानक दूर हो गई और सभी पेमेंट कर दी गईं, ऐसा कैसे हो गया? इससे साफ हो जाता है कि चुनाव से ठीक दो महीने पहले मोहल्ला क्लिनिक से संबंधित सैलरी और अन्य पेमेंट रोक कर रखना एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा था।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मेरा आपसे अनुरोध है कि इस पूरी साजिश के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत सस्पेंड किया जाए, अगर आप उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं करते हैं, तो लोग कहेंगे कि अधिकारी आप के इशारे पर ही चुनाव से ठीक पहले यह षड्यंत्र रच रहे थे। षड्यंत्र को छुपाने के लिए और अपनी जवाबदेही से बचने के लिए अधिकारी कोई ना कोई कहानी जरूर सुनाएंगे, लेकिन उनसे जरूर पूछा जाना चाहिए कि सात साल से जिस व्यवस्था के तहत मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स की सैलरी मिलती रही और जिस व्यवस्था के तहत आम जनता के टेस्ट होते रहे, चुनाव से ठीक दो महीने पहले फाइलों को घुमाने के लिए उस पर तरह-तरह के बहाने क्यों लगाए गए? अगर किसी अधिकारी की नजर में कुछ सवाल थे भी तो भी लोगों का इलाज कैसे रोका जा सकता है? डॉक्टर्स की सैलरी कैसे रोकी जा सकती है?

उन्होंने पत्र में कहा है कि दिल्ली के लोगों का इलाज रोकना एक आपराधिक कृत्य है जनता ने जिस सरकार को चुन कर भेजा है, उसके खिलाफ सरकार में बैठे अधिकारी अगर षड्यंत्र करेंगे तो यह देशद्रोह है। अगर अधिकारियों से यह साजिश आपके द्वारा कराई गई है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उपराज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता कि वह चुनावी उद्देश्यों के लिए जनता की चुनी हुई सरकार के खिलाफ इस तरह की साजिश करें और अगर कुछ अधिकारियों ने अपने स्तर पर यह षड्यंत्र किया है तो निश्चित ही आपको उनके ऊपर सख्त एक्शन लेते हुए यह संदेश देना चाहिए कि आप संविधान में विश्वास रखते हैं और इस तरह की किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करते।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि दोषी अधिकारियों को चिह्नित करके उन्हें तुरंत सस्पेंड करें। उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ़्तार किया जाए। नहीं तो ये साबित हो जायेगा कि आपने “सर्विसेज़” की शक्तिओं का दुरुपयोग करके दिल्ली के लोगों के साथ चुनावी फ़ायदे के लिए ग़लत इस्तेमाल किया। मुझे उम्मीद है कि आप जल्द से जल्द इस पर अपनी प्रतिक्रिया सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए देंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को एमसीडी चुनाव के पहले ठप करने वालों और उन्हें ऐसा करने का आदेश देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। ये देशद्रोह है।“सर्विसेज” का दुरुपयोग करके अधिकारियों को धमकी देकर उनसे जन विरोधी काम करवाए जा रहे हैं।”

वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “एलजी साहब से अनुरोध किया है कि एमसीडी चुनाव से ठीक दो महीने पहले मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर्स की सैलरी और सभी टेस्ट रोकने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें, नहीं तो लोग कहेंगे कि अधिकारी आप के इशारे पर ही चुनाव से ठीक पहले यह षड्यंत्र रच रहे थे।”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.