LG के सहारे बीजेपी रुकवा रही है जनता के काम
बग़ैर सिर-पैर की दलील देकर जनता के हित के काम रुकवा रही है BJP
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एतिहासिक फ़ैसला लेते हुए देश में पहली बार जनहितकारी डोर-स्टैप डिलिवरी की शरुआत राजधानी दिल्ली में की थी जिसकी फ़ाइल को राजनीतिक कारणों से उपराज्यपाल के माध्यम से बीजेपी ने वापस कराया है। फ़ाइल को रिजेक्ट करने के पीछे जो दलील उपराज्यपाल महोदय ने दी है वो बिना सर-पैर की है और पूरी तरह से आधारहीन है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रैस कॉंफ्रेस को सम्बोंधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘जिस तरह से एलजी महोदय ने दिल्ली सरकार की जनहितकारी डोर-स्टैप डिलिवरी की फ़ाइल को वापस भेजा है उसके पीछे राजनीतिक कारण है, जो दलील इस फ़ाइल को वापस भेजने के पीछे दी गई है वो पूरी तरह से बग़ैर सिर-पैर की और आधारहीन है। दलअसल इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी अपनी गंदी राजनीति खेल रही है जिसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। जनता के हित के काम में राजनीति करना ठीक नहीं है।
एलजी महोदय ने दलील यह दी है कि अगर सरकार सुविधाएं लोगों के घरों तक पहुंचाएगी तो सड़क पर ट्रैफ़िक बढ़ेगा और उससे प्रदूषण बढ़ेगा। हम एलजी महोदय और उनके माध्यम से सियासत कर रही भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहते हैं कि अगर किसी प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए 100 लोग सरकारी दफ्तरों तक जाते हैं तो प्रदूषण बढ़ेगा या फिर एक सरकारी आदमी 100 लोगों को उनके घरों में जाकर उन्हें प्रमाण पत्र देने की सुविधा देगा तो ट्रैफ़िक और प्रदूषण बढ़ेगा?
भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र यही मकसद है कि वो दिल्ली सरकार के जनहित के कामों में अड़ंगा अटकाते हैं और अपनी सियासत खेलते हैं, दिल्ली की जनता से बीजेपी नेताओं को कोई लगाव नहीं है, दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता के हक़ में जो भी फ़ैसला लेती है उसे कानून और एलजी की आड़ लेकर बीजेपी के नेता ही रुकवाते हैं जो जनता के ख़िलाफ़ है।
Leave a Comment