Scrollup

PRESS RELEASE
OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER
GOVERNMENT NCT OF DELHI

19TH JANUARY, 2023

‘Desh Ke Mentor’ Conclave held in Delhi; Dy CM Manish Sisodia stresses need for timely career guidance for students

Protecting the nation from being directionless is as important as protecting the nation from enemies; Desh Ke Mentor Program is giving direction to the children who are the future of the nation- Dy CM Manish Sisodia

Mentors under the ‘Desh ke Mentor’ program have given the direction to the future of the nation; this is their biggest contribution in nation building- Dy CM Manish Sisodia

Lack of dreams and direction in school children is the biggest challenge for the future of the country, we are proud that by giving guidance to the children, the Delhi Government’s ‘Desh Ke Mentor’ is teaching children to dream- Dy CM Manish Sisodia

Dy CM Manish Sisodia felicitates mentors for their outstanding work in mentoring the students of Delhi Government Schools

NEW DELHI:

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia addressed the Desh Ke Mentor Conclave on Thursday. The conclave was organised by the Delhi Commission for Protection of Child Rights to celebrate the journey of mentors registered under the program from all over the country and the mentees. At the conclave, the Deputy CM stressed the need for timely career guidance for students. He said, “In the present times, protecting the nation from being directionless is as important as protecting the nation from enemies. Mentors under the Delhi government’s flagship initiative ‘Desh Ke Mentor’ Program have worked towards giving direction to the future of hundreds of children studying in Delhi government schools. This is their biggest contribution to nation building and securing the future of the nation.” The Deputy Chief Minister felicitated the mentors under the program for putting in the efforts to show the right path to the Delhi government school students who often don’t receive timely support in making informed career choices from their surroundings. The Deputy Chief Minister also participated in the panel discussion with mentors from various professional backgrounds.

Shri Manish Sisodia said, “For the Education Ministers across the country, most of the targets include getting teachers recruited on time, providing mid-day meals and books to all students and ensuring funds for the universities to run them better. But, under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, the Delhi Government is always focused on the holistic development of its students.” He added that during various interactions with students of Delhi government schools, it was observed that they did not have much exposure to future career opportunities and various professional fields they can pursue. “They had grown up in surroundings where families were often struggling to make the ends meet. Children from such underserved backgrounds did not have enough support to make informed career choices. Thus the government’s flagship program ‘Desh Ke Mentor’ was launched to help such students. This is the nation’s largest mentoring program launched by the Delhi government.”

“Today, the lack of dreams and direction in school children is the biggest challenge for the future of the country. We are proud that by giving guidance to the children, the Kejriwal government’s ‘Desh Ke Mentor’ is teaching children to dream,” he added.

“I am happy to see that mentors have gone out of their comfort zones to shape up the lives of students from Delhi government schools. Some helped the students to choose the right career path, whereas some even went on to stop the child marriage of a student. The work being done by the mentors is incredible. It is a matter of pride that the Delhi government has become a bridge between the educated young professionals from all over the country and Delhi government school students through this program and helping students to choose right career paths,” added the Education Minister.

He said, “Desh Ke Mentor which is the nation’s largest mentoring program has given a platform to the educated youth of India to fulfil their social ambition and contribute to nation-building. This is a very big responsibility of giving direction to the nation, hand holding the future of the nation and teaching the next generation to do hard work to achieve their goals.”

It is to be noted that the Desh Ke Mentor program is a flagship initiative of the Delhi government and the nation’s largest mentoring program to provide guidance to the students of Delhi government schools and help them make informed career choices. So far, 1 lakh mentees and 26,000 mentors have become a part of this program.

PRESS RELEASE IN HINDI

उपमुख्यमंत्री कार्यालय
एनसीटी,दिल्ली सरकर

‘देश के मेंटर्स’ कार्यक्रम ने विश्व के सबसे बडे मेंटरिंग प्रोग्राम के रूप मे सरकारी स्कूल छात्रो को वह सहारा दिया है ताकि वे बढ़ती उम्र की हर चुनौती का सामना कर सके-मनीष सिसोदिया

बाल विवाह से डिप्रेशन तक ‘देश के मेंटर्स’ ने दिल्ली सरकार के स्कूलो के बच्चो का हाथ थाम उन्हें जिंदगी के कठिन चुनौतियो का सामना करने का हौसला दिया है,ताकि वो अपने सपने साकार कर सके-मनीष सिसोदिया

स्कूली बच्चों में सपने और डायरेक्शन की कमी देश के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती,गर्व है कि बच्चों को गाइडेंस देकर, केजरीवाल सरकार के ‘देश के मेंटर्स’ बच्चों को सपना देखना सिखा रहे है-मनीष सिसोदिया

देश के मेंटर कार्यक्रम ने शिक्षा के क्षेत्र में गैप भरने का काम कियाऔर बच्चों को ये डायरेक्शन दी है कि उन्हें अपने भविष्य में क्या करना है? किस क्षेत्र में जाना है?-मनीष सिसोदिया

देश के मेंटर कानक्लेव-2023 में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री ने देश के भविष्य को खडा कर रहे इन मेंटर्स से उनके मेंटरिंग का अनुभव जाना व उन्हे सम्मानित किया

19 जनवरी, नई दिल्ली

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इंदिरा गाँधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन में आयोजित देश के मेंटर कॉन्क्लेव-2023 में शानदार काम करते हुए मेंटरिंग द्वारा अपने मेंटीज़ के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव लाने वाले मेंटर्स से उनके मेंटरिंग के अनुभवों को जाना और उन्हें सम्मानित किया| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र को दिशाहीन होने से बचाना उतना ही आवश्यक है जितना देश को शत्रुओं से बचाना। दिल्ली सरकार की प्रमुख पहल देश के मेंटर प्रोग्राम के तहत मेंटर्स ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के भविष्य को दिशा देने की दिशा में काम किया है। राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित करने में यह उनका सबसे बड़ा योगदान है| बता दे कि इस कॉन्क्लेव का आयोजन दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) द्वारा किया गया जिसमें आईजीडीटीयूडब्ल्यू की उपकुलपति अमिता देव, डीसीपीसीआर के चेयरमैन अनुराग कुंडू, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जब हमने आउट ऑफ़ बॉक्स जाकर सोचा तो देखा की इसमें एक चीज जो मिसिंग है वो है सपना| पिछले सात साल में शिक्षा मंत्री के रूप में मैंने स्कूलों में लाखों बच्चों के साथ चर्चा की| इन सभी चर्चाओं में बच्चों का ड्रीम कहीं न कहीं मिसिंग था| बच्चों से पूछो भविष्य में क्या करना है तो उनके पास उसका जबाव नहीं होता था| बच्चों के पास सपना नहीं था कि उन्हें आगे भविष्य में क्या करना है| लेकिन देश के मेंटर कार्यक्रम ने इस गैप जो भरने का काम किया है| और बच्चों को ये डायरेक्शन दी है कि उन्हें अपने भविष्य में क्या करना है? किस क्षेत्र में जाना है?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेंटरिंग का काम कोई छोटा काम नहीं बल्कि देश की बेहतरी को नया आयाम देने वाला एक महत्वपूर्ण काम है| हमारे मेंटर्स मेंटरिंग के द्वारा अपना समय देश के भविष्य को सँवारने के लिए दे रहे है ये देश की तरक्की में उनका बहुत बड़ा योगदान है| उन्होंने कहा कि हमारे मेंटर्स जब अपने मेंटीज से बात करते होंगे तो उस दौरान उन्हें बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता होगा लेकिन जब भी ऐसा हो तो हमारे मेंटर ये बात ध्यान रखे कि वो सिर्फ किसी एक बच्चे को भविष्य की राह नहीं दिखा रहे बल्कि देश के भविष्य को सँवारने का काम कर रहे है| हमारे मेंटर अपने काम पर गर्व करें कि अपने काम की बदौलत वो देश को सपना देखना और उस सपने को सच करने के लिए मेहनत करना सीखा रहे है|

श्री सिसोदिया ने कहा कि देश का मेंटर नए आयाम छू रहा है| मेंटरिंग का ये प्रभाव हुआ है कि एक मेंटर ने अपने मेंटी का बाल विवाह रुकवा दिया| मेंटर के मेंटरिंग का ये प्रभाव हुआ कि एक बच्ची जिसे 12वीं के बाद आगे भविष्य में क्या करना है उसके विषय में कोई भी जानकारी नहीं थी उसने मेंटरिंग पाकर मेहनत की और आईजीडीटीयूडब्ल्यू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से बीटेक कर रही है और आज स्वयं 4 बच्चों को मेंटरिंग दे रही है| उन्होंने कहा कि देश का पढ़ा-लिखा युवा ये चाहता है कि उसने जो सीखा उसे स्कूलों में पढने वाले बच्चों को भी सीखा सकें| उन्हें भविष्य की राह दिखा सके| ये कार्यक्रम ऐसे युवाओं को, प्रोफेशनल्स को मौका दे रहे है कि वो आगे बढ़कर आये और स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का हाथ थाम उन्हें जिंदगी के कठिन चुनौतियो का सामना करते हुए अपने भविष्य को सँवारने की दिशा दिखा सकें|

बता दे कि केजरीवाल सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम भारत का सबसे बड़ा मेंटरिंग प्रोग्राम है| इस कार्यक्रम के तहत लगभग 26,000 मेंटर व 1 लाख मेंटीज ऑनबोर्ड हुए है|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia