लाजपत नगर-मयूर विहार मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन
एक आम दिल्ली वाले के लिए आज दिल्ली मेट्रो का किराया ज़्यादा है : मनीष सिसोदिया
किराया ज्यादा होने की बात मेट्रो स्वीकार नहीं कर रही है जिस दिन ये बात स्वीकार कर लेगी,उस दिन किराया कम करने का रास्ता भी निकल आएगा : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को मेट्रो भवन में लाजपत नगर-मयूर विहार मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन किया। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर सभी इंजीनियर्स को सलाम करते हुए कहा कि जिस दिल्ली में 70 फीसदी कच्ची-कॉलोनियां और झुग्गी-झोपड़ियां हैं, वहां दिल्ली मेट्रो ने क्वालिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट देने का चैलेंज स्वीकारा। आज इन्हीं इलाकों में कहीं नीचे से और कहीं ऊपर से मेट्रो चल रही है|
उप-मुख्यमंत्री ने कहा, “सिविल इंजीनियरिंग का वह करनामा है जिसको देखकर सिविल इंजीनियर्स को सलाम करने का मन करता है। आज इंजीनियर्स को सलाम करने का दिन है। पटपड़गंज का विधायक होने के नाते मेरे लिए आज का दिन बेहद खास है। अब ईस्ट दिल्ली की साउथ दिल्ली से सीधे मेट्रो कनेक्टिविटी हो गई है। हमने मेट्रो फेस 4 को भी मंजूरी दे दी है।“
सिसोदिया ने कहा “दिल्ली मेट्रो दिल्ली की रोज़मर्रा की जरूरत है, दिल्ली का शौक़ नहीं है| एक आम दिल्ली वाले के लिए आज दिल्ली मेट्रो का किराया ज़्यादा है| भारत में मेट्रो के किराये को विदेशों के किराये से तुलना करना ठीक नहीं है| विदेशों में अगर किराये ज़्यादा हैं तो वहां की प्रति व्यक्ति आय, जीडीपी , न्यूनतम मजदूरी भी ज़्यादा है| किराया तय करते हुए इन सब बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए| मेरा अनुरोध है कि जिस तरह दिल्ली मेट्रो इंजीनियरिंग ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है, उसी तरह दिल्ली की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, ‘इकोनॉमिक इंजीनियरिंग’ से इस दुविधा का भी हल निकालने पर विचार हो|
मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि किराया ज्यादा होने की बात मेट्रो स्वीकार नहीं कर रही है जिस दिन ये बात स्वीकार कर लेगी, उस दिन किराया कम करने का रास्ता भी निकल आएगा।
बॉक्स
गरुड़ अपार्टमेंट के सामने का पार्क दुरुस्त करा दीजिए
इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेट्रो से एक खास अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि जब मयूर विहार फेस 1 में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब गरुड़ अपार्टमेंट के सामने वाले पार्क का मेट्रो ने टेकओवर कर लिया था। अब निर्माण कार्य पूरा हो गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस पार्क को दुरुस्त कर दिया जाए। पटपड़गंज का विधायक होने के नाते मैं अनुरोध करता हूं कि मेट्रो इस पार्क को दुरुस्त कर दे और इस पार्क को बेहतर बना दे। इससे स्थानीय लोगों को बहुत फायदा और संतोष होगा।
1 Comment