*दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया रजोकरी गांव में 58 लाख लीटर क्षमता के UGR (पानी का बड़ा टैंक) एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन का शिलान्यास, मेहरौली के निवासियों को पानी की समस्याओं से मिलेगी राहत*
*मोदी के अलावा जो भी केंद्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे|- मुख्यमंत्री केजरीवाल*
*राघव चड्ढा तीन महीने पहले मेरे पास आया और बोला जी पूरी दिल्ली में ख़ूब नाम कटवा रहे हैं, मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता। मैंने इंक्वायरी करवाई, मैं चुनाव आयोग से जाके मिला तो पता चला 30 लाख लोगों के नाम कटवा दिए – मुख्यमंत्री केजरीवाल*
*दक्षिणी दिल्ली से हमारे छोरे राघव चड्ढा को जिताए तो आपके सारे काम पूरे होंगे- मुख्यमंत्री केजरीवाल*
*दिल्ली में कांग्रेस अप्रासंगिक है| दिल्ली में कांग्रेस का सफाया हो चूका है- राघव चढ्ढा*
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली विधान सभा के रजोकरी गाँव में एक नए UGR और जल बूस्टर का उद्घाटन किया। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थ्तित हुए आम आदमी पार्टी से दक्षिणी दिल्ली लोक सभा प्रत्याशी राघव चढ्ढा, मेहरौली के विधायक नरेश यादव और दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष और संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया| समारोह में क्षेत्रीय निवासियों ने भारी मात्रा में भाग लिया|
जहाँ सालों से रजोकरी गांव पानी की किल्लत झेल रहा था, अब इस नए विशाल और आधुनिक UGR से अनुमान है की 30 सालों तक निवासियों को पानी की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा| अब तक की सरकारें इन समस्याओं को हल करने में विफल रही लेकिन आम आदमी पार्टी ने पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को एक तरफ़ा प्राथमिकता दी है और दक्षिणी दिल्ली के घर घर पानी पहुँचाने का ज़िम्मा उठाया है| इस अंडरग्राउंड टैंक से 45000 लोगों के घर पहुंचेगा पानी| दक्षिणी दिल्ली की 9 कॉलोनियों जैसे यावन्तिका कॉलोनी, पूर्वी हरिजन बस्ती, पश्चिम हरारीजन बस्ती, रजोकरी गांव, रामदेव ढेरा, शेरा कॉलोनी, विश्वकर्ण कॉलोनी, चमेली ढेरा और हरिजन बस्ती में पानी की समस्या ख़तम हो जायेगी|
सभा को सम्भोदित करते हुए मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने कहा,
“हमसे पहले पिछले १५ साल तक शीला दीक्षित जी की सर्कार थी| शीला दीक्षित ने 15 साल में इतनी कॉलोनियों में पानी नहीं पहुँचाया जितने हमने 4 साल में पहुंचा दिया| जितने काम चार साल में हुए है, हमारे पहले ७० साल में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने इतने काम नहीं किये|”
“दिल्ली में केंद्र सर्कार के अस्पताल है जैसे AIIM और सफदरजंग, यहाँ पैसे लगते है लेकिन दिल्ली के सरकारी अस्पताल जैसे GB पंत में १० लाख के इलाज के भी पैसे नहीं लगते| ”
1947 में देश आज़ाद हुआ था और भारत में जनतंत्र आया था, जनतंत्र मतलब जनता का शासन जहाँ जनता वोट डालती है और सरकार चुनती है| जो सरकार चुनती है और वो सरकार जनता के हिसाब से काम करती है| पुरे देश में जनतंत्र आगया लेकिन दिल्ली में नहीं आया|दिल्ली में आप वोट तो डालते हैं और सरकार चुनते हैं लेकिन सरकार की पावर कुछ नहीं है, पावर सारी केंद्र सरकार की है! 1947 के पहले सारी पावर अंग्रेज़ों की थी आज सारी पावर केंद्र सरकार की है|
उन्होंने कहा, “70 साल से दिल्ली के लोग कह रहे हैं की हमें पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए। कांग्रेस ने कहा वे पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे लेकिन केन्द्र में भी उनकी सरकार थी और राज्य में भी उनकी सरकार थी फिर भी उन्होंने पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया। मोदी जी ने ख़ुद आके दिल्ली के लोगों को कहा था कि सातों सीट मिल जाने पर वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वो भूल गए। इस लोक सभा चुनाव में आप का मौक़ा है|”
” जो हालात बन रहे है, न तो BJP की सरकार बन रही है और न कांग्रेस की सरकार बन रही है| इस बार सरकार किसकी बनेगी यह दिल्ली के लोग तय करेंगे|ये सातों सीट तय करेंगे कि केंद्र में किसकी सरकार बनने वाली है|
न भजपा की सरकार बन रही, नहीं कांग्रेस की सरकार बन रही| न ही मोदी की सरकार बन रही , न ही राहुल की सर्कार बन रही| सातों सीट पर आम आदमी पार्टी को जीताओ, मोदी के अलावा जो भी केंद्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी, हम उनका समर्थन करेंगे| सातों सीट आम आदमी पार्टी को दे दो, मोदीजी के अलावा जिसकी भी सरकार बनेगी हम उसको तभीसमर्थन देंगे जब वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगा| जो पार्टी दिल्ली के लोगों का हक़ देगी, सातों सीटों से हम उनका समर्थन करेंगे|”
राघव चड्ढा तीन महीने पहले मेरे पास आया और बोला जी पूरी दिल्ली में ख़ूब नाम कटवा रहे हैं, मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता। मैंने इंक्वायरी करवाई, मैं चुनाव आयोग से जाके मिला तो पता चला 30 लाख लोगों के नाम कटवा दिए
उन्होंने कहा चूँकि भाजपा को पता चल गया है की वह चुनाव हारने वाली है , भाजपा ने दिल्ली में ३० लाख वोट कटवा दिए, मगर वे चुनाव के पहले सारे वोट जुड़वाँ देंगे । जिन लोगों के नाम कटे है हम उनके घर जा रहे है, फ़ोन लगा रहे है और जिन जिन के नाम कटे है, उन सब के नाम वापिस डलवा रहे है| भाजपा वाले बौखला गए है| हम जिनके वोट कटे है उनको आगाह कर रहे है|
राघव चड्ढा के लिए वोट माँगते हुए उन्होंने कहा, “दक्षिणी दिल्ली से हमारे छोरे राघव चड्ढा को जिताए तो आपके सारे काम पूरे होंगे।”
इस मौके पे राघव चड्ढा ने कहा, “ आपने चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल को प्यार दिया और सारे विधायक आम आदमी पार्टी के चुने लेकिन भाजपा के सातों सांसदों ने दिल्ली में पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया, बल्कि अरविन्द केरजीवाल जी के हर काम में परेशानी उत्पन की और चिट्ठियां लिख लिख कर उनके कामो को रोकने का काम किया|”
” यदि आप अरविन्द केजरीवाल जी को इन सातों सांसदों से निजाद दिलाना चाहते है और चाहते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल का विकास का घोड़ा चार गुना स्पीड पे दौड़े, तो आज से दो महीने बाद जो चुनाव है उसमे झाड़ू का बटन दबाएं और दिल्ली की सातों सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के सिपाहीयो को जिताएं”
“अब तक की सभी सरकारों ने पानी की समस्या को हल करने से इनकार कर दिया ताकि वो बार बार पानी की समस्या को चुनावी मुद्दा बनाके जनता को बेवक़ूफ़ बनाते रहे और वोट मांगते रहे। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह सुनिश्चित किया है कि आज तक जहाँ सरकार द्वारा पानी नहीं पहुंचा, वहां भी दिल्ली जल बोर्ड से पानी पाइपलाइनों के माध्यम से उचित पहुंचे”
“भाजपा के गुंडों ने इस समारोह के पोस्टर्स जो बहार फाड़ दिए | क्या भाजपा वालों को ख़ुशी नहीं है की हमारे गाँव में पानी आने वाला है? क्या वो हमेशा जन विरोधी काम ही करेंगे, कभी जन हित्त के काम नहीं करेंगे?”
“चुनाव नज़दीक आने से विभाजनकारी पार्टियां हमें धर्म, जाती और अब प्रान्त के नाम पर भी बाँट रही है- अभी कुछ समय पहले भाजपा के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के दौड़ा दौड़ा कर पीटा और प्रान्त के नाम पर उनपे अत्याचार किये| गुजरात में , महाराष्ट्र में, जहाँ भाजपा की सरकार है, वहां पूर्वांचलियों पे अत्याचार और उनका पलायन हो रहा है| उसी प्रकार दक्षिणी दिल्ली में भाजपा के नेता पूर्वांचल से आये भाई बहनो पे अत्याचार कर रहे है|मुझे विश्वास है की इस बार दक्षिणी दिल्ली के लोग समाज को तोड़ने वाली शक्तियों को हराएंगे और समाज को जोड़ने वाली शक्तियों को जिताएंगे|”
“दिल्ली में कांग्रेस पार्टी पिछले चार चुनावों में तीसरे नंबर पे आयी और 90 % जमानत जब्त हो गयी| दिल्ली में कांग्रेस को वोट देना मतलब अपना वोट बर्बाद करना| दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते है|”
“पश्चिम बंगाल में जैसे भाजपा को तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी हरा सकती है, उड़ीसा में बीजू जनता दाल और नवीन पटनायक हरा सकते है, तमिल नाडु में स्टालिन हरा सकते है वैसे ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को कोई एक पार्टी हरा सकती है तो उस पार्टी का नाम है आम आदमी पार्टी और उन नेता का नाम है अरविन्द केजरीवाल|”
1 Comment