बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया शास्त्री पार्क फ्लाइओवर और सीलमपुर फ्लाइओवर का शिलान्यास*
*केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के तमाम अड़चनों के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार दो नए फ्लाइओवर बनाने जा रही है: अरविंद केजरीवाल*
*आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी की सियासी सोच बचाने की नहीं, बल्कि देश बचाने की होगी: दिलीप पाण्डेय*
*दिल्ली में केजरीवाल के सातों सांसद जीतवा दो काम की स्पीड दोगुनी हो जाएगी: सत्येंद्र जैन*
दिल्ली की जनता को समर्पित आम आदमी पार्टी दिल्ली को दुनियां का नबंर वन शहर बनाने में जुटी हुई है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल शास्त्री पार्क और सीलमपुर चौक है। इन दोनों जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए रविवार दिनांक 10-02-2019 को दिल्ली सरकार द्वारा दो नए फ्लाइओवर का शिलान्यास लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन और उत्तर-पूर्वी लोकसभा प्रभारी दिलीप पाण्डेय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया। इस पूरे प्रॉजेक्ट की अनुमानित लागत 303.31 करोड़ रुपये होगी।
शास्त्री पार्क चौक से सीलमपुर तक 6 लेन का टू वे फ्लाइओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाइओवर की लंबाई करीब 700 मीटर होगी और हर कैरिज वे की चौड़ाई 10.5 मीटर होगी। शास्त्री पार्क चौक पर बनने वाले इस फ्लाइओवर पर ट्रैफिक के लिए दो लूप भी होंगे। खजूरी चौक से आने वाला ट्रैफिक इस लूप से होते हुए फ्लाइओवर पर चला जाएगा और वहां से कश्मीरी गेट जाना आसान हो जाएगा। गांधी नगर की तरफ से आने वालों को शाहदरा की ओर जाना बहुत आसान हो जाएगा। दूसरे लूप से शाहदरा की ओर जाया जा सकेगा। वहीं सीलमपुर चौक पर बने दो लेन के 1200 मीटर लंबे वन वे फ्लाइओवर को टू वे बनाया जाएगा। दोनों कैरिज वे पर फ्लाइओवर बनने से शाहदरा से आईएसबीटी जाने वाले ट्रैफिक को टी पॉइंट पर रुकना नहीं पड़ेगा। फ्लाइओवर की लंबाई बढ़ने से धर्मपुरा रेडलाइट भी पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो जाएगी। इसके साथ ही पुराना सीलमपुर गांव की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी जीटी रोड में सीधे मिलने से रोका जाएगा। इसके बाद जीटी रोड पर दोनों तरफ और रोड नंबर-66 पर लेफ्ट टर्न बिल्कुल फ्री रहेगा।
शास्त्री पार्क में 6 लेन और सीलमपुर में 2 लेन फ्लाइओवरों का शिलान्यास होने पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के तमाम बाधाओं और अड़चनों के बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार दो नए फ्लाइओवर बनाने जा रही है। इन दोनों फ्लाइओवरों के बनने से आईएसबीटी से शाहदरा तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर बन जाएगा और कश्मीरी गेट से ईस्ट दिल्ली जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि, आपने पिछली बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के सांसदों को जिताया, लेकिन इन सांसदों ने जनता के काम करने की बजाए, उल्टा दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित की कार्यों में अड़चने लगाने का काम किया। मेरी आप लोगों से विनती है कि इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसदों को जिताना, ताकि दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली सरकार जो काम कर रही है उनको और 10 गुना तेजी से किया जा सके और विधानसभा की भांति लोकसभा में भी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके।
वहीं लोक निर्माण कल्याण मंत्री सत्यद्रें जैन ने कहा कि, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा नए-नए विकास कार्य किए जा रहे हैं। जो काम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करके दिखाया 70 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं किया। दिल्ली के कामकाज को देखते हुए आज जो हमारे कट्टर दुश्मन है वो भी कहते है कि दिल्ली में अगली सरकार तो अरविंद केजरीवाल की ही बनेगी। आगामी सरकार ठीक से चल सके और दिल्ली में विकास की गति ना रुके, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सांसद चुनकर आम आदमी पार्टी को मजबूती दें।
वहीं इस दौरान वहां उपस्थित आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी गली, हमारा मोहल्ला, हमारा शहर उतना ही अच्छा होता है जितना अच्छा हमारा चुनावी निर्णय होता। दिल्ली के लोगों ने 2015 के चुनाव में एक सियासी फैसला लिया, और अरविंद केजरीवाल नेतृत्व में सरकार बनी और पिछले साढ़े तीन सालों में दिल्ली की तस्वीर आम आदमी पार्टी ने बदलकर रख दिया। किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है की अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में दिल्ली की स्कूल और अस्पताल अच्छे हुए, बिजली-पानी व्यवस्था अच्छी हुई।
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि, जहन में इस बात को रखिएगा कि हमसे बड़ा देश होता है, और 2019 के चुनाव में पार्टी बचाने की बजाय मिलकर देश बचा लेगें तो सब कुछ बच जाएगां। हम सब को एकजुट होना होगा उन ताकतों के खिलाफ जो आज देश बांटने की कोशिश कर रहे है। जितना अंग्रेज नहीं बांट सकें उतना आज की तानाशाही केंद्र की सरकार ने इस मुल्क को टुकड़ों-टुकड़ों में बांट दिया है। अगर मोदी और शाह की इस तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाना है, तो आप सबको एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रही आम आदमी पार्टी को वोट देना। क्योंकि दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है जो भाजपा को हरा सकती है।
इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, विधायक हाजी इशराक, विधायक अनिल बाजपेयी, विधायक श्री दत्त शर्मा, पूर्वी दिल्ली की लोकसभा प्रभारी आतिशी, आम आदमी पार्टी के सभी संगठन पदाधिकारी और आस-पास के तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।
1 Comment