मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किराड़ी में 11 अनाधिकृत कालोनियों में निर्माण कार्य का उद्घाटन किया
-लगभग 27 करोड़ की लागत से इन 11 कालोनियों में सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा
-इस निर्माण कार्य से इलाके में रहने वाले लगभग 1 लाख लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा
नई दिल्ली, 9 फरवरी, शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किराड़ी की 11 अनाधिकृत कालोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें इसीलिए चुनकर दिल्ली की सत्ता में भेजा था ताकि हम उनको मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करा सकें। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था की पूरी ईमानदारी के साथ जनता के लिए काम करेंगे। हम अपने वादों पर 100% कायम हैं।
केजरीवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों के तहत इन 11 कालोनियों में लगभग 272 गलियों और 544 नालियों को बनाने का काम होगा। लगभग 27 करोड़ की लागत से इन 11 कालोनियों में 29 किलोमीटर लम्बी गलियों और 58 किलोमीटर लम्बी नालियों को बनवाने का काम किया जाएगा, जो कि दिसंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। कार्य पूरा होने के बाद इलाके में रहने वाले लगभग 1 लाख लोगो को इसका फायदा होगा।
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है तब से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने हमारे कामो में टांग अड़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। भाजपा दिल्ली की जनता से 2015 में हुई हार का पूरा बदला ले रही है। हमने दिल्ली की जनता के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनाने का काम शुरू किया, मोदी जी ने उसकी फ़ाइल रुकवा ली। हमने स्कूल बनाने का काम शुरू किया तो मोदी जी ने उसकी भी फ़ाइल रुकवा ली।
आपने पिछली बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के सांसदों को जिताया, लेकिन इन सांसदों ने जनता के काम करने की बजाए, उल्टा दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित की कार्यों में अड़चने लगाने का काम किया। मेरी आप लोगों से विनती है कि इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसदों को जिताना, ताकि दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली सरकार जो काम कर रही है उनको और 10 गुना तेजी से किया जा सके, और विधानसभा की भांति लोकसभा में भी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके।
Leave a Comment