आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी माननीय हाईकोर्ट के इस निर्देश का स्वागत करती है जिसमें हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को इस मामले की सुनवाई होने तक उपचुनाव की तारीखों का एलान ना करने का निर्देश दिया है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में अब अगली सुनवाई सोमवार को की जाएगी। हमें पूरी उम्मीद है कि हमें माननीय हाईकोर्ट से न्याय मिलेगा।”
“माननीय हाईकोर्ट की तरफ़ से आम आदमी पार्टी के विधायकों को भी सुनने का मौका दिया जाएगा जो चुनाव आयोग में विधायकों को नहीं मिला था। यह बहुत ज़रुरी है किसी भी मामले में प्रभावित पक्ष की पूरी बात सुनी जाए और हमें पूरा भरोसा है कि हमारे विधायक हाईकोर्ट के समक्ष अपनी पूरी बात रख पाएंगे।”
Delhi High Court Asks Election Commission not to declare by-polls in Delhi till court is hearing the case.
HC restrains EC, asks it not to take any 'coercive action' till the next date of hearing on 29/01/2018.
HC asks for records of case from EC. pic.twitter.com/KC8V79erQO— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2018
3 Comments