साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार की तरफ़ से आगामी 25 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक ‘दिल्ली क्लासिकल म्यूज़िक फ़ेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में किया जाएगा जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरक़त करेंगे।
शास्त्रीय संगीत के दीवाने लोग इस इस कार्यक्रम में आकर संगीत का आनंद उठा सकते हैं। जहां सितार वादन से लेकर बांसुरी और तबला जैसे तमाम शास्त्रीय संगीत के यंत्रों की धुनों का आनंद लिया जा सकता है। इस आयोजन में शास्त्रीय संगीत से जुड़े विश्व विख्यात कलाकार अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
The most awaited "Delhi Classical Music Festival" will be held from 25-29 Oct at Kamani Auditorium. Block your dates now! pic.twitter.com/xNhX5iVPLk
— Sahitya KalaParishad (@SahityaKala) October 12, 2017
1 Comment