राजधानी दिल्ली में जल्द ही सभी 70 विधानसभाओं में सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं। 1 लाख 40 हज़ार सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने जारी कर दिया है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरु हो जाएगा और अगले 6 महीने में ये कैमरे लगाने का काम पूरा कर दिया जाएगा। यह जानकारी दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी।
दिल्ली की AAP सरकार पूरा करने जा रही है अपना सबसे बड़ा वादा, दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर लगेंगे CCTV, टेंडर जारी
आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को समर्पित सरकार है और आम आदमी पार्टी ने जो वादा दिल्ली की जनता से अपने चुनावी मैनिफ़ेस्टो में किया था उसके हर वादे को दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। महिला सुरक्षा को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि उनकी सरकार पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी और अपने वादे के मुताबिक दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र सीसीटीवी कैमरे लगने का कार्य की शरुआत कर दी गई है।
आपको बता दें दिल्ली सरकार अपने पहले चरण में 1 लाख 40 सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है, अगले चरण में कैमरों की संख्या और ज्यादा होगी।
7 Comments