बुधवार को छोटी दिवाली की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओखला स्थित आग प्रभावित झुग्गी बस्ती में वहां हुए नुकसान का जायज़ा लेने पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आग दुर्घटना में प्रभावित हुए परिवारों से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को 25 हज़ार रुपए प्रति परिवार राहत राशि देने का एलान भी किया।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से बात की और जाना कि आखिर कैसे उनकी बस्ती में आग लग गई थी? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रभावित परिवारों को ये भरोसा दिया कि उनका जो भी नुकसान हुआ है उसे ठीक करने में सरकार उनकी मदद करेगी। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी सरकार ज़रुरी इंतज़ाम कराएगी ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो और जो कागज़ उन लोगों के आग की दुर्घटना में जल गए हैं उन्हें भी जल्द ही बनवा दिया जाएगा।
Delhi CM @ArvindKejriwal visiting the Okhla Jhuggi area where fire accident happened, meeting public to assess the loss occurred. pic.twitter.com/Uy3F4rcE62
— AAP (@AamAadmiParty) October 18, 2017
आपको बता दें कि मंगलवार को ओखला स्थित उन झुग्गी बस्ती आग लग गई थी जिसमें कई परिवार प्रभावित हुए हैं। दमकल की पांच से ज्यादा गाड़ियों को वहां आग बुझाने के लिए लगाया गया था।
Delhi CM @ArvindKejriwal announced ₹25K compensation & school arrangements for sufferers in Okhla Jhuggi fire accident.#FaislaOnTheSpot pic.twitter.com/giQ9zhli8W
— AAP (@AamAadmiParty) October 18, 2017
1 Comment