बुधवार को चंडीगढ़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के बीच इस मुलाक़ात में चर्चा की गई कि कैसे भविष्य में वायु प्रदूषण को लेकर एहतियात बरते जा सकते हैं।
हमारी टेरिटरी अलग हो सकती है, लेकिन हवाओं के ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं है, इसलिए हम सब को मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली
मुलाक़ात के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली सरकार की आज हरियाणा सरकार से वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बड़े ही विस्तार से चर्चा हुई जिसमें अलग-अलग बिंदुओं पर बात हुई। पराली जलाने की समस्या और वाहन से पैदा होने वाले प्रदूषण पर दोनो सरकारों के बीच चर्चा हुई है और इस बारे में भी बात हुई कैसे भविष्य में इन समस्याओं से निबटा जा सकता है।
"हमारी टेरिटरी अलग हो सकती है, लेकिन हवाओं के ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं है, इसलिए हम सब को मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/vOfI52TzH6
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2017
Leave a Comment