दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने 26.80 मिलियन लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय एवं बूस्टरपम्पिंग स्टेशन का सोनिया विहार में शिलान्यास किया। आम आदमी पार्टी का मानना है कि दिल्ली के हर नागरिक को पीने का पानी उसके घर पाइप लाइन से जाना चाहिए और आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन में 300 से ज्यादा कॉलोनियों में यह काम करके दिखाया है।
“मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूँ कि जनता के विकास के साथ राजनीति मत करो, जो लोग जनता के लिए बनवाए जा रहे अस्पतालों, स्कूलों, सड़कों और अन्य विकास कार्यों के मुद्दे पर राजनीति करते हैं वो देश के साथ ग़द्दारी करते हैं,वो देशद्रोही हैं”- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Delhi CM @ArvindKejriwal lays the foundation stone of underground reservoir capacity of 26.80 Million Litres and the booster pumping station in Soniya Vihar. pic.twitter.com/QkX2gWiMBd
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2018
2 Comments