दिल्ली की जनता के लिए खुशखबरी है, शुक्रवार को केजरीवाल कैबिनेट ने नई बसों की ख़रीद को हरी झंडी दे दी है। 2 हज़ार बसों की खरीद को कैबिनेट ने पास कर दिया है। अब जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर ये नई बसें दौड़ती हुई दिखाई देंगी और नियमित तौर पर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसका सीधा फ़ायदा होगा।
Congrats ! Delhi cabinet approves procurement of 2,000 buses (1,000 DTC & 1,000 cluster). DTC to maintain its own fleet now.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) September 1, 2017
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कैबिनेट ने 2 हज़ार नई बसों की खरीद को हरी झंडी दे दी है जिसमें 1 हज़ार बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल होंगी और 1 हज़ार बसें क्लस्टर के बेड़े में शामिल होंगी। इन बसों के सड़क पर आने के बाद दिल्ली की आम जनता को इसका सीधा फ़ायदा होगा। कुछ ऐसे रुट जहां बसों की संख्या बढ़ाने की मांग इलाके के लोग कर रहे हैं वहां लोगों की डिमांड के मुताबिक ही ये नई बसें लगा दी जाएंगी।
नई बसें आने के बाद कमोबेश हर डिपो में बसों को ज़रुरत के मुताबिक भेजा जाएगा और उन डिपो से बसों को उन रुट्स पर लगा दिया जाएगा जिनकी दिल्ली की जनता डिमांड करती है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता की ज़रूरत के मुताबिक ही काम करती है और जनता की हर मांग पर ग़ौर करती है और जनता के हक़ में और जनता के फ़ायदे का ही फ़ैसला लेती है।
Leave a Comment