दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली में हाल ही में मेट्रो किराए में हुए इज़ाफ़े की समीक्षा के लिए एक 9 सदस्य समिति बनाई है, दिल्ली विधानसभा की ये समिति डीएमआरसी के उस तर्क का गहराई अध्ययन करेगी जो तर्क डीएमआरसी मेट्रो किराया बढ़ाने के पीछे दे रहा है।
Delhi Assembly Speaker constitutes a 9 member commitee to review the logic behind metro fare hike & review financial health of DMRC. pic.twitter.com/xUUvMqVkci
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2017
इसके साथ ही विधानसभा की ये 9 सदस्य समिति दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की वित्तीय स्थितियों की भी समीक्षा करेगी ताकि दिल्ली मेट्रो की तरफ़ से दिए जा रहे तर्क की सच्चाई पता लग सके। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में मेट्रो ट्रेन के किराए में पांच महीने में ही लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी की है और उसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि मेट्रो घाटे में चल रही है। अब दिल्ली विधानसभा की ये समिति दिल्ली मेट्रो के तर्क की गहराई से समीक्षा करेगी।
3 Comments