बुधवार को दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 15000 गेस्ट टीचर्स को पक्का करने सम्बंधि बिल को पास कर दिया। दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बिल को सदन में पेश किया जहां सदन में तमाम सदस्यों ने इस बिल के सम्बंध में अपनी राय रखी जिसके बाद बिल को सदन ने पास किया।
गेस्ट शिक्षकों को नियमित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पेश किया गया बिल, दिल्ली विधानसभा ने किया पास !
सभी गेस्ट शिक्षकों को बधाई ! pic.twitter.com/CqRW5iffva— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2017
आपको बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल कैबिनेट ने इस बिल को पास किया था जिसके बाद इस बिल को सदन में पेश करने के लिए 4 अक्टूबर, सोमवार को विशेष सत्र बुलाया गया। सदन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी राय रखते हुए नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता से पूछा कि ‘क्या वो इस बिल को पास कराना चाहते हैं या नहीं?’ मुख्यमंत्री के इस सवाल को पहले तो नेता विपक्ष और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता टालते रहे और बाद में मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब दिए बिना ही सदन से उठकर चले गए।
"दिल्ली के गेस्ट शिक्षकों को पक्का करने का महत्वपूर्ण बिल आज पेश किया गया जिसे सदन ने पास कर दिया है"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/2n961aoJOw
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2017
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में बोलते हुए कहा कि ‘बीजेपी पिछले ढाई साल से उपराज्यपाल की आड़ लेकर ना केवल गेस्ट टीचर्स को पक्का करने के इस मुद्दे को बल्कि तमाम जनहित के कामों को अटकाने का काम करती आई है और अब गेस्ट टीचर्स के इस मसले को भी अटका रहे हैं। आज हम इस बिल को भी पास करके उपराज्यपाल के पास भेज रहे हैं, अब गेंद बीजेपी और बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए दिल्ली के उपराज्यपाल के पाले में है, अब देखते हैं कि ये लोग गेस्ट टीचर्स को पक्की नौकरी देने वाले इस बिल को अटकाते हैं या फिर पास करते हैं।’
2 Comments