- सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और पहुँच को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक कदम के तहत, माननीय श्रम मंत्री राज कुमार आनंद द्वारा दिल्ली भवन एवं सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) को सभी प्रमुख निर्माण स्थलों पर पंजीकरण शिविर और जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देशों का पालन करते हुए, शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों का प्रति सप्ताह आयोजन, प्रत्येक जिले के प्रमुख निर्माण स्थलों और लेबर चौकों पर, निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण और पुनर्नवीकरण को सुविधाजनक बनाने हेतु किया जा रहा है। प्रत्येक शिविर में दो अधिकारी होंगे हैं, जो लैपटॉप के ज़रिए कैंप में आने वाले निर्माण श्रमिकों की सहायता हेतु उपस्थित रहेंगे। इन शिविरों का प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन की रिपोर्टें अनिवार्य हैं।
माननीय मंत्री राज कुमार आनंद ने कल देव नगर श्रम चौक पर कैंप लगाने के निर्देश दिए जो प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक होगा। इस पहल का उद्देश्य है कि समय पर पंजीकरण और पुनर्नवीकरण से एक ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्माण कर्मी लाभान्वित हों सकें।
प्रत्येक जिले के प्रमुख श्रम चौकों पर पंजीकरण सुविधा काउंटर्स की व्यवस्था भी की जा रही है, यहां भी दो अधिकारी लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेंगे जो निर्माण श्रमिकों को तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।
जिला प्रभारी सक्रियता से अपने क्षेत्रों में मुख्य निर्माण स्थलों और श्रम चौकों की पहचान कर इन शिविरों के प्रभावी क्रियान्वन को सुनिश्चित करेंगे। यह शिविर 15 जनवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं।
“इन शिविरों का प्रमुख उद्देश्य केजरीवाल सरकार की योजनाओं और सुविधाओं में पारदर्शिता लाना और यह सुनिश्चित करना कि लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्माण श्रमिकों तक पहुंचाया जा सके। दिल्ली के श्रमिकों के बेहतर जीवनयापन को सुनिश्चित करने के लिए केजरीवाल सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है