आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संकेत ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को पद यात्रा के बाद जमीनी हकीकत का एहसास हो गया है। कांग्रेस को अकेले अपने बूते भाजपा को पटखनी देना नामुमकिन है,इसीलिए अब बसपा और क्षेत्रीय दलों से सहयोग के लिये मिन्नते कर रही है।
राज्य की जनता ने 15 साल पहले इनको सत्ता से बेदखल किया था लेकिन इस बार विपक्ष के लायक भी नही बचेंगे।
भूपेश बघेल की छटपटाहट बता रही है कि सत्ता के लिए किसी भी समझौते से गुरेज नही है।
11 मार्च को छतीसगढ़ के सवा करोड़ जनता को एक ईमानदार विकल्प देने आम आदमी के राष्ट्रीय नायक अरविंद केजरीवाल रायपुर की शंखनाद सभा में 90 सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे,और पार्टी ने इमानदार छवि वाले प्रदेश में कार्यरत अलग अलग सामाजिक संगठन, पत्रकारिता,विधि,चिकित्सा व अपने अपने क्षेत्र के अग्रणी और एन जी ओ के लोगों की सूची बनाई है ,जिन्हें विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने उतारा जाएगा।
पेशे से कृषि वैज्ञानिक डॉ संकेत ठाकुर ने आगे जोड़ा कि प्रदेश के किसान अन्नदाता के धान को 2600 प्रति किवंटल लेना ,बिजली की दर को कम करना,स्वास्थ्य सेवा को हर वर्ग के लोगो के लिये लगभग निःशुल्क करना व साथ ही साथ हर हाथ को योग्यतानुसार काम देना पार्टी का मुख्य एजेंडा रहेगा।
आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक अपने वालेंटियर की तैनाती कर चुकी है जो छत्तीसगढ़ का अब नई राजनैतिक पौध के लिए तैयार है।
Leave a Comment