Press Release/9th November 2017
दिल्ली मे फ़िलहाल वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है जिसे लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी शासित सरकार वो सबकुछ कर रही है जो उसके अधिकार क्षेत्र में है। लेकिन बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी इसमें राजनीति कर रही हैं क्योंकि केंद्र में और नज़दीकी राज्यों में उनकी सरकारें हैं और उनसे कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। आम आदमी पार्टी दोनो ही पार्टियों से ये अपील करती है कि इस मुश्किल वक्त में राजनीति छोड़ कर दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोचें और दिल्ली की सरकार के साथ काम करें।
प्रेस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मुश्किल वक्त में बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां एक ऐसी तस्वीर बनाने की कोशिश कर रही हैं कि जिसमें वो ये साबित करने में लगे हैं कि दिल्ली में जो वायु प्रदूषण है वो दिल्ली के लोगों की वजह से है, जबकि हम सब जानते हैं कि ये अचानक बढ़े प्रदूषण की वजह आखिर है क्या? इन सबके बीच ये दोनो ही पार्टियां राजनीति करने में व्यस्त हैं। बड़े दुःख की बात है कि हरियाणा और पंजाब के CM, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से बात करने को तैयार नहीं हैं, केंद्र सरकार भी इस पर मौन बैठी है, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री का अता-पता तक नहीं है की वे कहाँ हैं।’
‘आम आदमी पार्टी इन दोनों ही पार्टियों से अपील करना चाहती है कि इस मुश्किल वक्त में राजनीति को छोड़कर दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोचें और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर और एकजुट होकर काम करें।’
1 Comment