उम्मीद है कि ये सकारात्मकता आगे भी जारी रहेगी और मंगलवार तक मोहल्ला क्लीनिक की फ़ाइल पास हो जाएंगी: सौरभ भारद्वाज
गुरुवार को मोहल्ला क्लीनिक के मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और सभी अफ़सर उपराज्यपाल से मिलने पहुंचेे। आम आदमी पार्टी के विधायक भारी बारिश के बीच उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर इकठ्ठा हुए थे जहां भारी मात्रा में पुलिस फ़ोर्स भी तैनात की गई थी।
उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच हुई इस बैठक में यह तय हुआ कि आने वाले मंगलवार तक मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी सारी फ़ाइलों को उपराज्यपाल महोदय पास कर देंगे और दिल्ली की जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा।
Hon LG has aasured that Mohalla Clinic files would be cleared by Tuesday. If he has any queries, he'll call us for clarification.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 31, 2017
आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘उपराज्यपाल सचिवालय में हुई बैठक में हुए इस फ़ैसले के बाद हम उम्मीद करते हैं कि मंगलवार तक उपराज्यपाल महोदय मोहल्ला क्लीनिक की सभी फ़ाइलों को पास कर देंगे और दिल्ली की जनता को नए मोहल्ला क्लीनिक मिलने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। हम भविष्य में इसी सकारात्मकता की उम्मीद करते हैं जिससे हम सब दिल्ली की जनता की सेवा कर पाएंगे।’
Leave a Comment