नरेला में जिस तरह से दिल्ली महिला आयोग की एक वॉलिंटियर के साथ कुछ शराब माफ़ियाओं ने दरिंदगी की है उसे दिल्ली पुलिस की नाकामी सबके सामने आ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर पीड़ित महिला से मुलाक़ात की और उन्हें यह भरोसा दिया कि उनकी लड़ाई को ना केवल दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी लड़ेंगी बल्कि दिल्ली की सारी जनता उनकी इस लड़ाई को लड़ेंगे।
अस्पताल में पीड़िता से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं –
आपको बता दें कि बाहरी दिल्ली के नरेला इलाक़े में दिल्ली महिला आयोग की उस महिला वॉलिंटियर ने अपनी कॉलोनी में हो रहे अवैध शराब और नशे के धंधे के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और महिला आयोग को शिकायत कर वहां छापा करवाया था जिसमें काफ़ी मात्रा में वहां शराब पकड़ी गई थी। इसके बाद उन शराब और नशा माफ़ियाओं ने उस शिकायतकर्ता महिला को बड़ी बुरी तरह से पीटा था और उसके साथ ज्यादतियां की थी।
Leave a Comment