Scrollup

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal has saved Dilli Ki Yogshala from being discontinued. He pumped fuel into Yoga Instructors in a special interaction on Wednesday in a bid to enable the classes to start once again. The free Yoga Classes will now restart tomorrow in Delhi. Talking to the instructors, CM Shri Arvind Kejriwal said, “No matter how hard BJP and LG try, we will not let the yoga classes stop in Delhi. Yoga classes will resume all over Delhi from tomorrow, I assure the yoga teachers to not worry, I will pay your salaries. All political forces have come together to stop the model which should have been implemented across the country. Asthma and paralysis patients were getting cured in Dilli Ki Yogshala, but these people want to stop yoga classes. Celebrating International Yoga Day once a year does not promote Yoga, everyone should do yoga every morning, 17,000 people joined yoga classes in Delhi to make it successful.”
At the same time, Deputy CM Shri Manish Sisodia said, “Yoga has become a mass movement under the vision of CM Arvind Kejriwal thanks to all the yoga instructors. Yoga instructors have promised that from tomorrow Yogashala will restart; we will take responsibility of everyone’s salary, we will do anything, but will not let anyone deprive Delhi of benefits of yoga.”
Chief Minister Arvind Kejriwal said, “I have come here today to inform you that the yoga classes for the people of Delhi will continue and I request you all to take your classes from tomorrow. I request you all to go to your respective areas from tomorrow and conduct the classes. You do not have to worry about your salaries. I have discussed this matter with several people and I assure you that at the end of the month you will all receive your salaries. The money may come from the Delhi Government or from some organisation or from some crorepati individuals, but the money will come and you will all receive your salaries on time. I am willing to even go around begging for the money, but I assure you that you will all receive your salaries at the end of the month. Whatever happens, the yoga classes must be held regularly.”
He said, “This was a brilliant initiative undertaken by our government. The health facilities in the city have been dramatically improved since the AAP government came into power in Delhi. The Mohalla Clinics started by us have received praise from several other state governments in the country. In fact, from today onwards, we have also started Mahila Mohalla Clinics in the state. We have worked hard to improve the health facilities in the country but at the same time we also had this thought that why should people even need to go to a hospital. We though if we can in some ways keep the people of the city healthy on a daily basis by making them exercise and do yoga then the number of visits to a hospital by a person would decrease.”
He added, “Yoga is something that originated in India and has been popular all over the world. Yet in our country the number of people practising yoga regularly is much lower than what it ideally should be. It is with this thought that we started this unique initiative. Until now, in government institutions, yoga was an event that would be done once a year in front of the cameras to celebrate International Yoga Day. This is not how yoga will research the household of the people. This can only be achieved if we create an initiative where people come out of their houses and practice yoga on a daily basis. For this, we require trained yoga instructors who are willing to teach the people. So, the Delhi Government decided to provide these trained yoga instructors to the people.”
The CM stated, “This initiative had begun in December last year and had been ongoing for the last 11 months. The people had supported it and it was widely successful with 17,000 people joining the initiative. I firmly believe that this was an initiative that could have been replicated all over the country. An unfortunate aspect of our national politics is that whenever a state government does something that is for the benefit of its citizens, instead of appreciating and implementing it in other states, political forces work harder to obstruct the initiative. If something for the benefit of the people is being implemented in Delhi, instead it going to other states such as Rajasthan, Uttar Pradesh, West Bengal and Assam, the thought process becomes ‘Why are people in Delhi getting this benefit, let’s stop them’. This is the reason our country has not been able to progress as much as it should have over the last 75 years since Independence. It is not as if the people of this country are inferior to anyone else. Indians have gone abroad for ages and helped establish industries and academia in other countries.”
He continued, “When Shri Manish Sisodia told me a few days ago that there are forces that are trying to obstruct this program of the Delhi Government, I wondered why anyone would try to do such a thing. Giving citizens free services to practice yoga is a pious thing to do. Why would anyone want to obstruct this? In our Indian traditional thought we say that it is a pious step to educate a poor child or to give medical assistance to a needy person, similarly making people practise yoga is also a pious initiative.”
He added, “The people of Delhi are gathering blessings from their Gods by giving such an initiative to those who need it. There have been reports of people with paralysis or asthma improving their health because of yoga. The people of Delhi are getting the blessings of their Gods by having a unique initiative such as this. This initiative of ours will also go a long way in saving the money of the state government. When a person with a disease goes to the hospital, they spend a lot of money on tests and medicines. When they are healthy they can utilise this money for other better purposes.”
He continued, “It is my responsibility to ensure that this scheme continues and I will do whatever it takes to continue these yoga classes. I do not say this merely as a Chief Minister of Delhi, I say this as a regular citizen of the city. The 2 crore people are one big family and as a big brother of this large family, I assure the people that I will do whatever it takes to make sure that my family stays healthy, and therefore these classes will continue. There are large forces at play and they are trying their absolute best to stop this scheme. This highlights that we have been successful in our plan and that the people of the city are applauding our initiative. Why else would so much focus be on trying to stop it?”
The CM further said, “The Aam Aadmi Party is winning the hearts of the people and therefore the other forces are trying their best to obstruct an initiative that we have organised with so much love and compassion for our citizens. Once again, I request the yoga instructors here to not stop their classes and hold them regularly tomorrow onwards in their designated areas. The response of the people to this initiative has been excellent and I must applaud our yoga instructors for this. The people have appreciated the way the instructors have engaged with them and have been teaching them yoga.”
He concluded, “There are 17,000 people learning yoga with the Delhi Government right now and our aim should be to get 17 lakh people to practise yoga with us. I urge you all to hold as many classes as you can, so that we can have more yoga instructors and eventually yoga reaches each and every citizen of the state and the country. Do not worry about the funding and the salary that you all are to be paid. I will ensure that we bring in the money to pay our yoga instructors. I will approach whoever is required to get the money. The people of the state and country will come forward and donate money if our work is good. Kejriwal will bring the money. People trust Kejriwal and know that if he is asking money for a scheme it has to be a good one.” 
At the same time, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia tweeted, “Today in conversation with the yoga instructors of Dilli Ki Yogashala with Shri Arvind Kejriwal, the instructors said that there is a lot of disappointment and anger among the public due to the conspiracy of stop the yoga class. All conspiracies will fail, Shri Arvind Kejriwal will not allow Dilli Ki Yogshala to be stopped under any circumstances. Yoga has become a mass movement under the visionary leadership of Shri Arvind Kejriwal, thanks to all the yoga instructors. All yoga instructors have promised that from tomorrow the yogashala program will be back on track.  We will take the responsibility of the salary of all these instructors ourselves. We will do anything, but will not let Delhi be deprived of the benefits of Yoga.”
*Yoga teachers shared the pain of the people in the interaction*
Earlier, in the presence of CM Shri Arvind Kejriwal, Deputy Chief Minister Manish Sisodia interacted with the yoga teachers and inquired about the reaction of the people doing yoga.  The Deputy CM said, “CM Shri Arvind Kejriwal had asked the residents of Delhi that if they want to do yoga, then he will provide trained yoga instructors from the government. Shri Arvind Kejriwal has proved it by implementing it.  Now it will not be allowed to stop.”
The Deputy Chief Minister asked all the teachers where they were getting people to do yoga, and what was the reaction of people after the classes stopped.  Yoga teachers said that when people came to know that yogashala was closing, they were very disappointed. “We were also disappointed that we will not go to take yoga classes from tomorrow. Right now messages are coming from people asking when they should come to do yoga.  The people doing yoga are asking us not to let the yoga classes stop. Wherever our cooperation is needed, we are ready to give it,” a teacher said.
A female yoga instructor told me that she takes yoga classes in the slum area of Trilokpuri. “There at four o’clock in the morning, women used to come to do yoga after finishing their household chores.  When they came to know that the yoga class was stopping, the women started crying.” —
*Don’t do politics on pollution, pollution is not only in Delhi and Punjab, it is in all of northern India, people of Punjab and Delhi are taking all possible steps to curb pollution, Center will have to come forward and find a solution together with all state governments- CM Arvind Kejriwal*
Speaking on the issue of pollution, CM Shri Arvind Kejriwal said, “I agree that pollution is a problem, but it is a problem that has affected all of northern India. But it is being shown as a problem only in Delhi and Punjab. A narrative is being created that these two states are the cause of pollution. It is nothing but politics and the Centre is not trying to find a solution for everyone. If you take a look at the pollution data of all the cities across North India, then all the cities of Haryana, Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan, Madhya Pradesh are highly polluted at the moment with the air quality index almost the same in all the cities. So is the Aam Aadmi Party the reason behind all these states being polluted? The solution for the issue of pollution has to be found by the Prime Minister of the country. All the states have to come together to fight pollution. Why is the Prime Minister not going out and meeting everyone to find a solution? I can understand the compulsion of the media. The media does not have the courage to ask questions to the Prime Minister. The media is put forward to abuse Kejriwal. If abusing me can solve the pollution problem of the whole country, then it is very good. Abuse me 24 hours. But abusing me will not solve this problem. The BJP workers have been abusing the farmers and asking why the farmers are burning stubble? Punjab CM Bhagwant Mann receives a letter every day from the Center asking how many FIRs have been filed against farmers. Why are you getting so excited to file FIRs against farmers? Why do you want to file FIRs against farmers? When you want roti, rice, vegetables at home, you go to the farmers. Farmers feed you. CM Arvind Kejriwal said that when the Central Government did nothing, the Punjab government sent a proposal and asked the Central Government to give incentives to the farmers. It was said that the Delhi Government should give Rs 500 per acre, the Punjab Government should Rs 500 per acre and the Central Government should give Rs 1500 per acre. But the Central Government rejected the proposal. The Central Government says that we will not do anything for the farmers. It says that these farmers protested against us for two years on the three Farm Bills, and therefore now we are not going to do anything for the farmers. Why does the Central Government and the BJP hate the farmers so much? It is because of this hatred of the BJP for the farmers that there is so much smoke in the air all over northern India. We have to give solution to the farmers. Whatever the Delhi Government can do at its level, we are doing it. We are trying to control dust pollution at our level. We are using water sprinklers to let the dust settle down. Construction work has been stopped. GRAP has been implemented. The Punjab Government is also doing whatever it can at its level. If the Central Government is not successful in controlling pollution, then it should resign. We will take the initiative in solving the problem of pollution forever.”
CM Arvind Kejriwal tweeted and said, “Don’t do politics on pollution. Pollution is not only in Delhi and Punjab, it is in the whole of North India. Don’t abuse the farmer. Don’t file FIRs against them. People of Punjab and Delhi are taking all steps at their level. The Center will have to come forward and find a solution together with all the state governments.”

Hindi Version

दिल्ली सरकार का ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ कार्यक्रम बंद नहीं होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज योग टीचर्स के साथ बैठक कर उनमें जोश भरा। अब कल से पूरी दिल्ली में दोबारा से योग की क्लासेज लगेंगी। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और एलजी साहब चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्लीवासियों को मिल रही योग की क्लासेज़ को हम बंद नहीं होने देंगे। कल से दोबारा योग क्लास पूरी दिल्ली में शुरू होंगी। मैंने योग शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि आप चिंता न करें, आपका मासिक मेहनताना मैं दूंगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए था, उसे बंद करने के लिए सारी राजनीतिक ताकतें लग गई हैं। दिल्ली की योगशाला से अस्थमा व पैरालिसिस के मरीज ठीक हो रहे थे, लेकिन सभी ताक़तें योग क्लासेज को बंद करवाना चाहती हैं। आज दिल्ली में 17 हजार लोगों को हम फ्री में योग करवा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली के 17 लाख लोग योग करें और एक दिन मैं देश के 130 करोड़ लोगों को फ्री में योग करवाऊंगा।
*योग की क्लासेज किसी भी हालत में बंद नहीं होनी चाहिए, आप अपनी पेमेंट की चिंता मत कीजिए- अरविंद केजरीवाल*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की योगशाला के अंतर्गत दिल्ली के लोगों को योग कराने वाले 250 से अधिक योग टीचर्स से आज दिल्ली विधानसभा परिसर में मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योग की क्लास बंद नहीं होंगी। आप अपनी-अपनी एरिया में कल सुबह से योग की क्लास लेने के लिए जाइए। आप किसी तरह की चिंता मत कीजिए। मेरी कई लोगों से बात हो गई है। महीने के अंत में आपको आपकी पेमेंट मैं कराउंगा। चाहे सरकार से कराउं या फिर किसी अन्य माध्यम से कराउंगा या चाहे मुझे भीख मांगनी पड़े, लेकिन आपकी पेमेंट महीने के अंत में जरूर होगा। योग की क्लासेज किसी भी हालत में बंद नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में यह बहुत ही शानदार प्रयोग किया गया था। हम लोगों ने दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत अच्छी कर दी है। बहुत सारे मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं। अब महिलाओं के लिए अलग से मोहल्ला क्लीनिक बनने जा रहे हैं। पहले दिल्ली सरकार के अस्पतालों की हालत बुरी हुआ करती थी। उनको अब शानदार बना दिए हैं। दवा और टेस्ट सब फ्री कर दिया है। मेरे मन में बार-बार यह विचार आ रहा था कि लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत ही क्यों पड़े? अगर हम किसी तरह लोगों को स्वस्थ रख सकें। प्रतिदिन व्यायाम करा सकें, तो लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत कम पड़ेगी। 
*दिल्ली में योग का अब ऐसा मॉडल तैयार हो गया था, जिसको पूरे देश में लागू किया जा सकता था- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया को योग भारत की देन है। हम पूरी दुनिया में जाकर योग की व्याख्या करते हैं, लेकिन अपने देश के बहुत कम लोग योग करते हैं। इस भाव के साथ योग की क्लास शुरू की गई थी। अभी तक सरकारी महकमों में योग का महत्व केवल इतना ही होता था कि साल में एक बार सारे टीवी कैमरा के सामने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। इससे योग का प्रचार नहीं होता है। योग का प्रचार तब होता है, जब प्रतिदिन सुबह योग का अभ्यास किया जाए। उसके लिए एक प्रशिक्षित योगा टीचर की जरूरत होती है। इसलिए हमने तय किया कि दिल्ली सरकार योग सिखाने के लिए फ्री में टीचर देगी। लोग बताएं कि उनको योग करना है या नहीं करना है। ये टीचर एक तरफ लोगों को योग कराएंगे और दूसरी तरफ योग का प्रचार भी करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़ सकें। यह कार्यक्रम पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ। जब भी कोई नई चीज की शुरूआत होती है, तो उसमें कई समस्याएं होती हैं। इसमें भी कई समस्याएं आईं। उन सारी समस्याओं को ठीक किया गया और अब एक बड़ा शानदार और सफल कार्यक्रम बन गया था। मुझे लगता है कि दिल्ली में अब ऐसा मॉडल तैयार हो गया था, जिसको पूरे देश में लागू किया जा सकता था। इतने कम समय में आप लोगों ने दिल्ली के 17 हजार लोगों को योग कराना चालू कर दिया। एक तरफ, यूनिवर्सिटी योगा टीचर्स तैयार करती जा रही थी और दूसरी तरफ लोग योग से बड़ी तेजी से जुड़ते जा रहे थे। यह तो एक तरह से पूरे देश के 130 करोड़ लोगों का मॉडल बन गया था। 
*योग को कौन बंद करता है, यह तो एक पुण्य का काम है- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 में हमारे देश की गड़बड़ी यही रही है कि कोई अच्छा काम हो, तो उसको सीख कर हम बाकी जगह लागू नहीं करते हैं, बल्कि सारी ताकतें उसे रोकने में लग जाती हैं। हमारे देश में सारे एक-दूसरे को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। ऐसा नहीं है कि दिल्ली में कोई अच्छी चीज हो रही है, तो उसको राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, वेस्ट बंगाल, असम वाले भी करें। सब करें न, लेकिन वो नहीं करेंगे। दिल्ली वाले कैसे कर रहे हैं, इनको भी रोको। इसलिए हम पिछले 75 साल में पीछे रह गए। ऐसा नहीं है कि हमारा देश किसी से कम है। हमारा देश के लोग पूरी दुनिया में जाकर खूब तरक्की करते हैं। लेकिन अपने देश में आकर पार्टीबाजी और राजनीति आदि के चक्कर में सब गड़बड़ हो जाता है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी ने महीने भर पहले बताया कि योग की क्लास बंद करने की कोशिश की जा रही है, तो मुझे भी बहुत ज्यादा दुख हुआ कि इतना अच्छा कार्यक्रम है। योग को कौन बंद करता है। यह तो पुण्य का काम है। कहा जाता है कि किसी गरीब बच्चे को पढ़ा दो या किसी बीमार का इलाज करा दो तो पुण्य होता है। इसी तरह किसी को योग सिखा दो तो पुण्य होता है। आप लोग जो योग करा रहे हैं और बदले में जो पेमेंट मिल रही है, यह बहुत छोटी चीज है। लेकिन जो पुण्य कमा कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी चीज है। आप सरकार का बहुत पैसा भी बचा रहे हैं। योग की वजह से पैरालिसिस और अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति ठीक हो गया और अब वो हमारे अस्पताल से दवाइयां नहीं ले रहा है। मान लीजिए कि एक योगा टीचर को 15 हजार रुपए महीने में मिलते हैं। तो इतने की तो एक मरीज दवाइयां ले जाता है। इसके अलावा लोगों को मानसिक तौर पर जो शांति मिलती है, उसकी तो कोई कीमत ही नहीं है। 
*मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार मानता हूं और इस परिवार की देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आपके सामने एक मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर खड़ा हूं। मैं आपके और दिल्ली वालों के बड़ा भाई बनकर खड़ा हूं। मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार मानता हूं। यह हमारा परिवार है। इस परिवार की देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है। कुछ भी हो, लेकिन योगा क्लासेज को बंद नहीं होने देंगे। इसको पूरी ताकत के साथ बंद करने की कोशिश की जा रही है। यही इस कार्यक्रम की सफलता का सबसे बड़ा सबूत है। इसको बंद करने के लिए सारी बड़ी ताकतें खड़ी हैं। उनको पता है कि दिल्ली में योग घर-घर पहुंच रहा है और हम लोग लोगों के दिल जीत रहे हैं। हम लोगों के दिल जीत रहे हैं, इसीलिए उन लोगों को तकलीफ हो रही है। मैं आप लोगों से यह विनती करने आया हूं कि आप लोग योग की क्लास बंद नहीं करेंगे। कल से हर हाल में योग की क्लास शुरू होंगी। आप लोगों की यही खूबी है कि जिस तरह से आप लोग जितना प्रेम भाव से योग सिखाते हैं, वो लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। लोग कहते हैं कि बहुत प्यार से सिखाते हैं, बहुत प्यार से सुनते हैं और हमारे साथ बात करते हैं। आप अपना वही आचरण जारी रखना। लोगों को प्यार ही चाहिए। लोगों की आधी बीमारी प्यार से ही ठीक हो जाती है। अपना टारगेट लेकर चलना है। अभी हम 17 हजार लोगों को योग करा रहे हैं। अपने को 17 लाख लोगों तक पहुंचना है। हम और भी टीचर तैयार करेंगे। आप अपनी पेमेंट की चिंता मत करना। इस देश के लोग दे देंगे। हमारे देश के लोग बहुत दानी हैं। दान-पुण्य करने में हमारे देश के लोग पीछे नहीं रहते हैं। पैसे की चिंता मत करना। मैं पैसा लेकर आउंगा। लोगों को मुझ पर भरोसा है कि केजरीवाल अगर पैसे मांग रहा है, तो ठीक ही काम कर रहा होगा। इसको पैसे दे दो।
*दिल्ली में 590 जगहों पर योग की क्लास होती है, लेकिन एलजी साहब और भाजपा ने इसे बंद करा दी- अरविंद केजरीवाल*
वहीं, मीडिया से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 590 जगहों पर योग की क्लास होती है और 17 हजार से अधिक लोग रोज योग की क्लास करते हैं और हमें इसे और भी आगे लेकर जाना है। योगा टीचर ने लोगों की डायबिटीज, पैरालिसिस और अर्थराइटिस समेत कई सारी बीमारियों का इलाज किया है। अचानक से दिल्ली के एलजी साहब और भाजपा ने मिलकर योगा क्लास बंद करा दी। दिल्ली में दो दिन से योगा की क्लास नहीं हो रही हैं। मैंने सभी योगा टीचर्स से क्लासेज जारी रखने को कहा है। कल से जहां-जहां योग योग की क्लासेज हो रही थीं, वहां होंगी। मैंने टीचर्स से कहा है कि आप पेमेंट की चिंता मत करना है। जो भी अपकी पेमेंट होगी, उसे मैं लाकर दूंगा। मैं डोनर से बात कर डोनेशन एकत्र करूंगा। चाहे  इसके लिए मुझे भीख ही क्यों न मांगनी पड़े लेकिन महीने के अंत में सबको पेमेंट मिलेगी। अभी 17 हजार लोग योग कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य 17 लाख लोगों को योग कराने का है। मेरा अपना मानना है कि अच्छा काम करने वाले का बड़प्पन होता है और काम रोकने वाले का बड़प्पन नहीं होता है। सभी ताकतों से अपील है कि येाग पर राजनीति न करें। यह लोगों के स्वास्थ्य की बात है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी मैंने दिल्ली की योगशाला के योग शिक्षकों के साथ मीटिंग की। कल से दोबारा योग क्लास पूरी दिल्ली में फिर से शुरू होंगी। मैंने योग शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनका मासिक मेहनताना मैं दूंगा। वे दिल्ली के लोगों को योग सिखाने का काम जारी रखें। योग प्रशिक्षण का काम हम रुकने नहीं देंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, ‘‘आज दिल्ली में 17,000 लोगों को हम फ्री में योग करवा रहे हैं। हमारा टारगेट है कि दिल्ली के 17 लाख लोग योग करें। एक दिन देश के 130 करोड़ लोगों को फ्री योग करवाऊंगा।’’
वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ’’आज अरविंद केजरीवाल जी के साथ दिल्ली की योगशाला के योग प्रशिक्षकों से संवाद में, प्रशिक्षकों ने बताया कि योग क्लास को बंद करने की साज़िश से जनता में बहुत ज्यादा दुख और गुस्सा है। सभी साज़िशें फेल होंगी, अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की योगशाला किसी हाल में बंद नहीं होने देंगे।’’
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल जी के विज़न के तहत व सभी योग प्रशिक्षकों की बदौलत योग एक जनांदोलन बन चुका है। सभी योग प्रशिक्षकों ने वादा किया है कि कल से दिल्ली की योगशाला वापस जारी होगी। इन सबकी सैलरी की ज़िम्मेदारी हम स्वयं लेंगे। कुछ भी करेंगे, पर दिल्ली को योग के लाभ से वंचित नहीं होने देंगे।
*संवाद में योग टीचर्स ने साझा किया लोगों का दर्द*
इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने योग टीचर्स से संवाद कर योग करने वाले लोगों की प्रतिक्रिया जानी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के निवासियों का आह्वान किया था कि अगर आप योग करना चाहते हैं, तो हम सरकार की तरफ से प्रशिक्षित योगा इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराएंगे। अरविंद केजरीवाल ने इसको करके दिखा दिया। अब इसको रूकने नहीं दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने सभी टीचर्स से पूछा कि जहां आप लोगों को योग करा रहे थे, वहां लोगों का योग बंद होने पर क्या प्रतिक्रिया है। योग टीचर्स ने बताया कि जब लोगों को पता चला कि दिल्ली की योगशाला बंद हो रही है, तो वे बहुत निराश हो गए। हम लोग भी निराश हो गए कि कल से योग क्लास लेने नहीं जाएंगे। अभी उनके मैसेज आ रहे हैं कि कब योग कराने आएंगे। टीचर्स ने बताया कि योग कर रहे लोगों ने कहा कि योग की क्लास को बंद न होने दीजिए। हमारा सहयोग जहां चाहिए, वहां हम लोग देने के लिए तैयार हैं। एक महिला योग टीचर ने बताया कि वे त्रिलोकपुरी की स्लम एरिया में योग की क्लास लेती हैं। वहां सुबह चार बजे महिलाएं अपने घर का काम खत्म करके योग करने आती थीं। उनको बहुत फायदा भी हो रहा था। जब उनको पता चला कि योगा क्लास बंद हो रही है, तो वे महिलाएं रोने लगीं। एक अन्य योग टीचर ने बताया कि वो जिन लोगों को योग करा रहे थे, वे पहले दवा ले रहे थे, लेकिन योग करने के बाद उन्होंने दवा लेनी बंद कर दी थी। योग की क्लास बंद होने के बाद फिर उनको दवा लेनी पड़ रही है। योग की क्लास बंद होने से लोगों में बहुत आक्रोश है।—–
*प्रदूषण पर राजनीति मत करो, प्रदूषण केवल दिल्ली-पंजाब में नहीं है, पूरे उत्तर भारत में है, पंजाब-दिल्ली के लोग अपने स्तर पर सभी कदम उठा रहे हैं, केंद्र को आगे आकर सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर समाधान निकालना होगा- अरविंद केजरीवाल*
प्रदूषण पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने का कि मैं मानता हूं कि प्रदूषण एक समस्या है। प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है। प्रदूषण पर केवल राजनीति हो रही है। समाधान की कोई बात नहीं करना चाहता है। ऐसा दिखाया जा रहा है, जैसे केवल दिल्ली और पंजाब ने पूरे देश में प्रदूषण कर दिया है। सिर्फ पंजाब और दिल्ली की वजह से प्रदूषण हो रहा है। आप अगर पूरे उत्तर भारत के सारे शहरों के प्रदूषण का डेटा उठाकर देखें, तो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश के सारे शहरों में प्रदूषण हो रहा है और सारे शहरों में एयर क्वालिटी इडेक्स लगभग बराबर चल रहा है। तो क्या आम आदमी पार्टी ने सब जगह प्रदूषण कर दिया है। अगर पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण हो रहा है। तो इसका समाधान प्रधानमंत्री जी को निकालना पड़ेगा। उनको बैठ कर बात करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री बाहर निकल कर सबकी बैठक क्यों नहीं कर रहे हैं और इसका समाधान क्यों नहीं निकाल रहे हैं? मैं मीडिया की मजबूरी समझ सकता हूं। मीडिया के अंदर प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं है। मीडिया को आगे कर दिया जाता है कि केजरीवाल को गाली दो। मुझे गाली देने से अगर पूरे देश की प्रदूषण की समस्या का समाधान होता हो, तो बहुत अच्छी बात है। मुझे 24 घंटे गाली दो। लेकिन मुझे गाली देने से समाधान नहीं होगा। भाजपा वाले किसानों को सुबह से गाली देने लग जाते हैं कि किसान पराली क्यों जला रहे हैं? पंजाब के सीएम भगवंत मान के पास केंद्र से रोज चिट्ठी आती है कि कितनी एफआईआर की। किसानों के खिलाफ एफआईआर करने को इतने उत्साहित क्यों हो रहे हो? क्यों किसानों पर एफआईआर करना चाहते हो। जब आपको घर में रोटी, चावल, सब्जी चाहिए होती है, किसानों के पास जाते हैं। किसान आपका पेट पालते हैं। सीएम अरविंद केजीवाल ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कुछ नहीं की तो पंजाब सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर भेजा और केंद्र सरकार को बोला कि किसानों को इंसेंटिव दिया जाए। कहा गया कि 500 प्रति एकड़ दिल्ली सरकार, 500 प्रति एकड़ पंजाब सरकार और 1500 रुपए प्रति एकड़ केंद्र सरकार दे दे। लेकिन केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। केंद्र सरकार का कहना है कि हम तो किसानों के लिए कुछ नहीं करेंगे। इन किसानों ने हमारे खिलाफ आंदोलन क्यों किया था। दो साल पहले किसानों ने हमारे खिलाफ इतना बड़ा आंदोलन किया। अब हम किसानों के लिए कुछ नहीं करने वाले हैं। केंद्र सरकार और भाजपा को किसानों से इतनी नफरत क्यों है? उसी नफरत का कारण है कि आज चारों तरफ इतना धुंआ है। हमें किसानों को समाधान देना पड़ेगा। दिल्ली सरकार अपने स्तर पर जो कर सकती है, हम कर रहे हैं। हम अपने स्तर पर धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। पानी का छिड़काव कर रहे हैं। निर्माण कार्य रोक दिए हैं। ग्रेप लागू कर दिया है और पंजाब सरकार अपने स्तर पर जो कर सकती है, वो कर रही है। अगर केंद्र सरकार प्रदूषण नियंत्रित करने में कामयाब नहीं है, तो इस्तीफा दे दे, हम करके दिखा देंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ प्रदूषण पर राजनीति मत करो। प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब में नहीं है, पूरे उत्तर भारत में है। किसान को गालियां मत दो। उस पर एफआईआर मत करो। पंजाब और दिल्ली के लोग अपने स्तर पर सभी कदम उठा रहे हैं। केंद्र को आगे आकर सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर समाधान निकालना होगा।’’

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia