दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बवाना के शाहबाद डेरी इलाक़े में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बवाना की जनता को किए अपने वादे को पूरा करते हुए इन विकास कार्यों की शुरुआत कराई है।
CM @ArvindKejriwal Laying foundation stone for various development works in Shahbad dairy resettlement colony, Bawana. pic.twitter.com/QMhpIqQh9k
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में हुए बवाना उपचुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना की जनता से वादा किया था वो जल्द ही उनके इलाक़े में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराएंगे और अब मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा करने के लिए शनिवार को बवाना के शाहबाद डेरी इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने इलाक़े की जनता की सुविधाओं के लिए अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
ज्ञात हो कि पिछले महीने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना में ही कुछ और विकास कार्यों का शिलान्यास किया था जिनका वादा उपचुनाव से पहले उन्होंने बवाना की जनता से किया था, शनिवार को फिर से मुख्यमंत्री अपने और वादे पूरे करने बवाना पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal बवाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए! pic.twitter.com/ji0KyFxqyi
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2017
1 Comment