Scrollup

PRESS RELEASE
OFFICE OF THE CHIEF MINISTER
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

11TH JANUARY 2023

CM Arvind Kejriwal announces Rs 1 Crore as Samman Rashi for the family of Delhi Police ASI Shaheed Shambhu Dayal

Shambhu Dayal Ji got wounded while trying to catch a mobile-snatching accused, he faced a severe knife stabbing and passed away in the hospital: CM Arvind Kejriwal

ASI Shambhu Dayal ji did not even care for his life to protect the public and became a martyr; we are proud of him: CM Arvind Kejriwal

No amount can compensate for the loss of a loved one’s life, but we will provide his family with a Samman Rashi as a mark of honour and respect: CM Arvind Kejriwal

For the safety of the society and Shambhu Dayal ji fulfilled his duty by risking his life, now it is our duty to take care of the family of such a brave policeman: CM Arvind Kejriwal

NEW DELHI

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal announced a Samman Rashi of Rs 1 crore for the family of Delhi Police ASI Shaheed Shambhu Dayal on Wednesday. ASI Shambhu Dayal got wounded while trying to catch a mobile-snatching accused after he faced a severe knife stabbing and passed away in the hospital. Grieving the loss of such a brave officer, CM Shri Arvind Kejriwal said, “ASI Shambhu Dayal ji did not even care for his life to protect the public and became a martyr; we are proud of him. No amount can compensate for the loss of a loved one’s life, but we will provide his family with a Samman Rashi as a mark of honour and respect. For the safety of the society, Shambhu Dayal ji fulfilled his duty by risking his life, now it is our duty to take care of the family of such a brave policeman.”

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “There was an ASI in Delhi Police named Shambhu Dayal. On January 4, he was sent on a case. A woman came to the police station and complained that someone had snatched her husband’s mobile. The SHO there asked ASI Shambhu Dayal ji to go with the woman and investigate the incident.”

He added, “ASI Shambhu Dayal Ji took the complainant to the locality to identify the accused person. The woman pointed out to the accused and Shambhu Dayal Ji caught him. While he was taking the accused to the police station, the person pulled out a knife which he had kept hidden under his shirt and stabbed him. ASI Shambhu Dayal was taken to BLK Hospital where he succumbed to his injuries.”

He concluded, “We rarely see such officers who can put their lives at risk for the security of the common man and the country. Delhi is proud of an officer like Shambhu Dayal Ji. The entire country is proud of him. No amount can compensate for a loved one’s life. Such bravehearts are an asset for the country and for their family. To honour his service to the nation and the police department, Delhi government will give Rs. 1 crore as ‘Samman Rashi’ to his family. I pray to God that Shri Shambhu Dayal’s soul rest in peace and his family gather courage to handle the loss.”

The CM tweeted, “For the safety of society, Delhi Police ASI Shri Shambhu Dayal ji fulfilled his duty by risking his life. Delhi and the whole country is proud of his martyrdom. Now it is our duty to take care of the family of such a brave policeman.”

PRESS RELEASE IN HINDI

दिल्ली पुलिस के शहीद एएसआई शंभू दयाल के परिवार को दिल्ली सरकार देगी एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल जी के ऊपर मोबाइल छीनने के आरोपी ने चाकू से कई हमले किए और उनका अस्पताल में निधन हो गया – अरविंद केजरीवाल

जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभु दयाल जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और वे शहीद हो गए, हमें उन पर गर्व है- अरविंद केजरीवाल

शंभू दयाल जी की जान की कोई क़ीमत नहीं है, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे- अरविंद केजरीवाल

समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए शंभु दयाल जी ने अपनी जान पर खेल कर अपना फ़र्ज़ निभाया, अब हम सबका फ़र्ज़ है कि ऐसे जाँबाज़ पुलिसकर्मी के परिवार का ख़्याल रखें- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 11 जनवरी, 2023

दिल्ली पुलिस के शहीद एएसआई शंभू दयाल के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी। आज यह घोषणा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल जी के ऊपर मोबाइल छीनने के आरोपी ने चाकू से कई वार किए और उनका अस्पताल में निधन हो गया। जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभु दयाल जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और वे शहीद हो गए। हमें उन पर गर्व है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शंभू दयाल जी की जान की कोई क़ीमत नहीं है, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे। समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए शंभु दयाल जी ने अपनी जान पर खेल कर अपना फ़र्ज़ निभाया। अब हम सबका फ़र्ज़ है कि ऐसे जाँबाज़ पुलिसकर्मी के परिवार का ख़्याल रखें।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल छीनने के आरोपी के हमले में अपनी जान गंवाने वाले मायापुरी थाने के जांबाज़ एएसआई शंभू दयाल को लेकर आज एक वीडियो ट्वीट किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी वीडियो में बताया कि दिल्ली पुलिस में शंभू दयाल जी एएसआई थे। चार जनवरी को उनको एक केस पर भेजा गया। मामला यह था कि एक महिला थाने में आई और उसने शिकायत की कि उनके पति का किसी ने मोबाइल छीन लिया है। वहां के थानाध्यक्ष ने एएसआई शंभु दयाल जी को उस महिला के साथ जाकर घटना की जांच करने को कहा। शंभु दयाल जी उस महिला के साथ जांच करने के लिए गए। अपने इलाके में पहुंच कर उस महिला ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताया कि सामने जो व्यक्ति है, उसने ही मोबाइल छीना है। शंभु दयाल जी ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाने लगे। शंभु दयाल जी जब उस व्यक्ति को थाने लेकर जा रहे थे, तब उस व्यक्ति ने अपनी जेब में से चाकू निकाला और शंभु दयाल जी के ऊपर चाकू से कई बार वार किया। शंभु दयाल जी को जबअस्पताल लेकर जाया गया तो वहां पर उनकी मौत हो गई।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज ऐसे बहुत कम ऑफिसर देखने को मिलते हैं, जो जनता, समाज और देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। शंभु दयाल जी जैसे शख़्स के ऊपर हमें, पूरी दिल्ली और पूरे देश को गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती। वो अपने परिवार के लिए बहुत प्यारे थे और ऐसे वीर पुरुष देश के लिए भी संपत्ति हैं। लेकिन ऐसे मौके पर उनको सम्मान देने के लिए दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वो शंभु दयाल जी की आत्मा को शांति दें और उनके पूरे परिवार व उनके चाहने वालों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभु दयाल जी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की। वे शहीद हो गये। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई क़ीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के एएसआई श्री शंभु दयाल जी ने अपनी जान पर खेल कर अपना फ़र्ज़ निभाया। पूरी दिल्ली और देश को उनकी इस शहादत पर गर्व है। अब हम सबका फ़र्ज़ है कि ऐसे जाँबाज़ पुलिसकर्मी के परिवार का हम ख़्याल रखें।”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia