Scrollup
  • दिल्ली सरकार में फार्मासिस्ट के तौर पर तैनात हमारे कोरोना वाॅरियर राजेश भारद्वाज का हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था- सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 02 सितंबर, 2020

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना योद्धा राजेश कुमार भारद्वाज के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। 52 वर्षीय राजेश कुमार भारद्वाज नबी करीम स्थित सीडीएमओ आँफिस में फार्मासिस्ट थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपते हुए उनकी सेवा और समर्पण को नमन किया और उनके परिवार को भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली सरकार में फार्मासिस्ट के तौर पर तैनात हमारे कोरोना वाॅरियर राजेश भारद्वाज जी का हाल ही में कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था। आज उनके परिवार से मिल कर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। उम्मीद करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।’

सेंट्रल जिले के नबी करीम स्थित सीडीएमओ में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत राजेश कुमार भारद्वाज परिवार के साथ फरीदाबाद में रह रहे थे। कोरोना संक्रमण के दौरान वह ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान ही 29 जून 2020 को वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डाॅक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और 20 जुलाई को उनका निधन हो गया। राजेश कुमार के परिजन आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिले। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वाॅरियर राजेश कुमार का निधन होने पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना देते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिजनों को सहायता राशि के तौर पर एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वारियर्स पर गर्व है, जो दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हम उनकी जिंदगी वापस, तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस राशि से उनके परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी।

2nd September 2020

CM Arvind Kejriwal provides financial assistance of Rs 1 crore to the family of pharmacist Late Shri Rajesh Bhardwaj

Late Shri Rajesh was posted as a pharmacist with the Delhi government, lost his life on Corona duty

I met his family today and offered them an assistance of Rs 1 crore. I hope that the family will get some help with this amount: CM Arvind Kejriwal

New Delhi:

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Wednesday met the family of Late Shri Rajesh Kumar Bhardwaj and offered them a cheque of Rs 1 crore as financial assistance. Shri Arvind Kejriwal met Rajesh’s family and assured them of full support in the future. Rajesh was posted as a pharmacist with the Delhi government and had lost his life while on Corona duty. Expressing condolences on Rajesh’s demise, CM Shri Arvind Kejriwal also said that he is proud of all the Corona warriors like Rajesh who have laid down their lives while serving the people of Delhi.

CM Shri Arvind Kejriwal also tweeted, “Our Corona Warrior Shri Rajesh Bhardwaj Ji, who was posted as a pharmacist in Delhi Government, had recently passed away due to Coronavirus. I met his family today and offered them an assistance of Rs 1 crore. I hope that the family will get some help with this amount.”

Late Shri Rajesh was a pharmacist posted at the CDMO Office, Nabi Karim, Central District. He and his family resided in the Faridabad area. Late Shri Rajesh Kumar succumbed to Corona in the BL Kapoor hospital in Delhi, where he was admitted after testing positive on June 29. He succumbed to Corona on July 20.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment