BJP plotting to kill CM Arvind Kejriwal after failing at defaming him: Manish Sisodia
BJP’s fear and frustration about their certain loss in Gujarat and MCD elections is evident on the faces of their leaders now: Manish Sisodia
We demand fair probe in the matter from Police and Election Commission: Manish Sisodia
BJP MP Manoj Tiwari should be arrested immediately and strict action should be taken against him; he has openly threatened to kill CM Arvind Kejriwal: Manish Sisodia
Manoj Tiwari must be arrested and interrogated about this conspiracy to get entire information about their vicious plot: Manish Sisodia
CM Arvind Kejriwal’s politics is based on good governance and holds trust of people and BJP is ready to cross all limits by conspiring to kill him: Manish Sisodia
BJP has no faith in democracy, their open threat to kill Arvind Kejriwal shows that BJP can go to any extent for power: Manish Sisodia
NEW DELHI:
After receiving setbacks in their attacks of maligning CM Shri Arvind Kejriwal, BJP has now resorted to taking law in their own hands and hatched a conspiracy to murder him. Senior AAP leader and Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia said, “BJP is plotting to kill CM Arvind Kejriwal after failing at defaming him. BJP’s fear and frustration about their certain loss in Gujarat and MCD elections is evident on the faces of their leaders now. We demand a fair probe in the matter from the Police and Election Commission: Manish Sisodia. BJP MP Manoj Tiwari should be arrested immediately and strict action should be taken against him. He has openly threatened to kill CM Arvind Kejriwal.”
Shri Manish Sisodia said, “When BJP failed in all its conspiracies to demoralize Arvind Kejriwal now Manoj Tiwari has threatened him. The language used by Manoj Tiwari proves that BJP is conspiring to kill Arvind Kejriwal. After failing in all its efforts, now BJP is trying to kill him. Manoj Tiwari’s statements have exposed the kind of conspiracy which is being strategized by BJP to kill Arvind Kejriwal.” He added that Manoj Tiwari mentioned- Arvind Kejriwal could be attacked anytime, but the question is how he knows about such an attack. This must be investigated seriously by the higher and competent authorities.
The Senior AAP leader informed that the party will file an FIR against Manoj Tiwari and will also submit a complaint to the Election Commission of India. “We appeal to the Election Commission and other competent authorities to take immediate action against this and ensure the arrest of Manoj Tiwari for threatening Arvind Kejriwal for life. The matter must be investigated on priority and authorities should find out who all are involved in this conspiracy. Every movement of Manoj Tiwari should be tracked down because this is a serious matter and concerns the life of a popular leader.
Shri Manish Sisodia said, “A BJP leader is threatening Arvind Kejriwal openly and is telling him that he can be attacked anytime. This matter must be investigated on priority. Today, Arvind Kejriwal is a popular political leader across India and is known for his work for the public and quality governance. People see him as a person who fulfills all his promises made to the public. He is known for establishing an honest governance model in Delhi which has no scope for corruption.”
He added that Arvind Kejriwal has earned the trust of the public through his work but this is not going well with the superiors of the BJP and now they have crossed all the limits and stooped extremely low. This must be investigated and stringent action should be taken against Manoj Tiwari.
PRESS RELEASE IN HINDI
सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश नाकाम हुई तो भाजपा ने रची हत्या की साजिश- मनीष सिसोदिया
एमसीडी और गुजरात में अपनी निश्चित हार देखकर बौखलाई भाजपा – मनीष सिसोदिया
हम पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे – मनीष सिसोदिया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुलेआम हत्या की धमकी देने वाले भाजपा सांसद मनोज तिवारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए- मनीष सिसोदिया
मनोज तिवारी कों गिरफ्तार कर पूछताछ की जाए कि उन्हें इस षड्यंत्र के बारे में क्या पता है और षड्यंत्र में कौन-कौन लोग शामिल हैं- मनीष सिसोदिया
अरविंद केजरीवाल जी की राजनीति जनता की भरोसे की राजनीति है, इसलिए भाजपा अपने निचले स्तर पर उतर उनकी हत्या करवाना चाहती है- मनीष सिसोदिया
भाजपा की धमकी से साफ है कि उसका लोकतंत्र में भरोसा नहीं, अरविंद केजरीवाल जी की हत्या की धमकी से साफ है भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है- मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली, 25 नवंबर 2022
भारतीय जनता पार्टी गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनावों में अपनी निश्चित हार के डर से इतना बौखला गई है कि अब वो अरविन्द केजरीवाल जी की हत्या की साजिश रचने लगी है| भाजपा के इस षड्यंत्र से साफ़ है कि भाजपा का लोकतंत्र से भरोसा तो उठ ही चूका है और अब ये लोग चुनाव जीतने के लिए हत्या करने जैसी नीचता पर उतर चुके हैं| यही कारण है कि भाजपा के सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अरविन्द केजरीवाल जी को हत्या की धमकी दे रहे हैं| भाजपा सांसद की इस धमकी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी और मनोज तिवारी पर एफआईआर दर्ज करवा कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी|
“आप* के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात व एमसीडी हारने की डर से बौखलाई भाजपा अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की हत्या के लिए तानाबाना बुन रही है| भाजपा के सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अरविन्द केजरीवाल जी को हत्या की धमकी दे रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल जी को बदनाम करने की भाजपा की साड़ी साजिशें नाकाम हो गई तो अब ये लोग अरविन्द केजरीवाल जी के हत्या के मंसूबे बनाने लगे है| उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुलेआम हत्या की धमकी देने वाले भाजपा सांसद मनोज तिवारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए और पूछताछ की जाये कि उन्हें इस षड्यंत्र के बारे में क्या पता है?
“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली एमसीडी और गुजरात विधानसभा के चुनावों में जिस प्रकार का माहौल बना हुआ है और आम आदमी पार्टी को आपार जन समर्थन मिल रहा है। इससे भाजपा की हार निश्चित है। ऐसे में भाजपा के उपर हार का डर इस कदर हावी हो चुका है कि वह बौखला गई है| भाजपा वालों ने इस चुनाव से पहले अरविन्द केजरीवाल जी को बदनाम करने की खूब साजिशें की। भाजपा वाले अब तक लड़ाई-झगडे करने, गाली-गलौच करने, बदनाम करने की साजिशे रचते थे, लेकिन अब ये लोग इन सबसे ऊपर उठकर षड्यंत्र रचते हुए अरविन्द केजरीवाल जी के हत्या के मंसूबे बनाने लगे हैं|
“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने की कोशिश में जब भाजपा वाले सफल नही हुए तो कल इनके सांसद मनोज तिवारी ने एक तरह से केजरीवाल जी को खुलेआम धमकी दी है और इनकी धमकी से साफ़ हो रहा है कि भाजपा अरविन्द केजरीवाल जी के हत्या की साजिश कर रही है| उन्होंने कहा कि कल मनोज तिवारी जी ने जिस भाषा में बात की है, उससे साफ़ है कि भाजपा अरविन्द केजरीवाल जी की हत्या की कोशिश पर उतर आई है|
उन्होंने मनोज तिवारी के बातों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि मनोज तिवारी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी पर हमला हो सकता है| यह बड़ा सवाल है कि मनोज तिवारी को कैसे पता है कि अरविन्द केजरीवाल जी पर हमला हो सकता है? मतलब इन लोगों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है| उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जाँच होनी चाहिए| आज हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे। उनके खिलाफ एफआईआर कराएंगे और मांग करते हैं कि अरविन्द केजरीवाल जी को हत्या की धमकी देने वाले मनोज तिवारी को गिरफ्तार किया जाए और उनसे पूरी जांच पड़ताल की जाए। साथ ही, यह भी जाँच की जाए कि इस पूरे षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल है?
“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और पूरे देश में काम करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी को लोग इस रूप में देखते हैं कि यह व्यक्ति जो कहता है, वो कर के दिखाता है और इनकी राजनीति में चोरी-चकारी और धोखा देने की गुंजाइश नही है | उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति जनता की भरोसे की राजनीति है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी अब अपने निम्नतम स्तर पर उतर कर अरविंद केजरीवाल जी की हत्या करवाना चाहती है |