आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद उदित राज के सांसद फंड से होने वाले सभी कार्यों की जांच होनी चाहिए। खास तौर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम और केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों को दिए गए फंड के बारे में और उस फंड से किए गए कार्यों की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए, क्योंकि उनके फंड से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में वार्ड नंबर-36 रानी खेड़ा के मदनपुर डबास गांव में एक गली एवं उसके साथ नाली बनाने का काम ग़ैर-कानूनी तौर पर करने का मामला सामने आया है।
दिल्ली नगर निगम के मामलों को देख रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘उत्तरी दिल्ली नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद उदित राज ने गांव मदनपुर डबास में अपनी पार्टी के नेता और उत्तरी निगम में सदन के नेता जयेंद्र कुमार डबास के घर तक गली एवं उसके साथ नाली बनाने के लिए अपने सांसद फंड से राशि दी है। यहां उनके सांसद फंड से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन एंव भाजपा पार्षद जयेंद्र कुमार डबास एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने और लाभ पहुंचाने के लिए गैर कानूनी ढंग से सरकारी ज़मीन पर ग़लत ढंग से काम शुरू करा दिया था, गांव के कुछ लोगों ने इस कार्य को रूकवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो उसके बाद कोर्ट ने यहां गैर कानूनी तौर पर हो रहे कार्य पर रोक भी लगा दी है।‘
दिलीप पांडे ने साथ ही कहा कि ‘यह सीधे तौर पर ग्राम सभा की सरकारी भूमि को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ग़ैर-कानूनी तरीक़ से कब्जाने का भी मामला बनता है जिस पर सरकारी पैसे से काम कराके भाजपा नेता ना केवल जनता के पैसों की बर्बादी कर रहे हैं बल्कि अपने व्यक्तिगत हित साधने की कोशिश भी भाजपा नेता कर रहे हैं।‘
‘ना केवल उदित राज के सांसद फंड की जांच होनी चाहिए बल्कि दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों के फंड और उनके द्वारा किए गए और कराए जा रहे कार्यों की जांच होनी चाहिए क्योंकि भाजपा के सातों सांसद जनता के हित के काम करने कि बजाए अपने पार्टी के नेताओं के व्यक्तिगत कार्यों पर जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं और भाजपा के छोटे-छोटे नेताओं और कार्यकर्ताओं के सभी अनैतिक कार्यों को अपने फंड से अपना आशीर्वाद देते हैं।‘
‘भाजपा सांसद उदित राज के सांसद फंड से गैर कानूनी तौर पर कार्य होने की यह तो सिर्फ़ एक बानगी है। हमें पूरा भरोसा है कि जांच होने की स्थिति में अन्य गड़बड़ियां जनता के सामने आएंगी।‘
1 Comment