Press release: 20 October 2019
BJP leaders get 4000 units free power and oppose 200 units of free power for the public – Arvind Kejriwal
– It’s good that BJP has declared its intent to withdraw power subsidy before elections – Arvind Kejriwal
AAP National Convenor Arvind Kejriwal address volunteer meetings at Shahdara and Patparganj Districts
New Delhi: Delhi Chief Minister and National Convenor of the Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal addressed two volunteer meetings today at Shahdara and Patparganj districts. Reacting sharply to the BJP’s Vijay Goel who said during an interview today that BJP would end Delhi’s power subsidy if it came to power, he said, “It is good BJP has declared it’s intent to end the power subsidy before the election. The leader who made this statement is himself a senior leader and member of parliament and received four thousand units of free power per month, but has a problem when the public gets 200 units free.”
CM Kejriwal said, “The BJP leader never made any demand to withdraw the power subsidy given by the Centre to MPs, but is now opposed to benefits being provided to the people. He continues to accept massive subsidies on food, even as the people suffer. But I want to thank him for saying this publicly before the election. Now the people can choose between the two conflicting models.”
We are from ordinary families, we understand the pain of the people: Kejriwal
“We are ordinary people. We know how a common family runs their households. In 2013, I would go from door to door campaigning against high power bills. Some used to get electricity bills of tens of thousands. They would be forced to pick between paying electricity bills and providing an education to their children. I had fasted for 15 days then. Doctors had warned me against it since I am diabetic and that if posed a risk to my life. But I am not concerned for mt life. It’s six years since that day. From back breaking power bills to free electricity, we have come a long way,” he said.
Feel the pain of slowdown that a common man feels: Kejriwal
Commenting on the AAP government’s welfare schemes, CM Kejriwal said, “We know how difficult it is to manage household expenses in this time of slowdown. This is why we have made education, healthcare, power and water free. But most importantly, the poor are now able to get free treatment in Mohalla Clinics and hospitals. BJP leaders go to America for their treatment, but Delhi’s people go to Mohalla Clinics.”
“On Saturday, I inaugurated 100 Mohalla Clinics. Nowhere in the world have so many primary health centers opened simultaneously. During the inauguration there were many poor people in the audience. I am so grateful to them for their blessings and good wishes that they shower on us. I used to work in an NGO before joining politics and used to enrol poor children in school. People did not want to send children to government schools earlier because they were so bad. Now they are taking them out of private schools and enrolling them to government schools.”
Respect for AAP volunteers has increased: Kejriwal
“In the past five years, we have earned nothing but virtue and blessings of the people. Now, whenever people see Aam Aadmi Party volunteers, they treat them with respect. I met an RSS worker once. He will vote for you (AAP) In the assembly elections because even his son studies in a government school. He says if he does not vote for AAP then he will be doing injustice to his son,” said CM Kejriwal.
Was not allowed to go to Denmark, but our work making waves across the world: CM Kejriwal
“I was invited to speak at a summit of 98 big cities of the world in Denmark. I was asked to share our story of how we reduced pollution in Delhi by 25%. I wasn’t allowed to go, but still the world is talking about our work. I was then asked to speak via video conferencing. This is a matter of pride for Delhi. Manishji was invited to talk about his work in education to Moscow and Satyendra Jain was invited by the Australian govt to speak about Mohalla Clinics and they didn’t let either of them go, but still the world knows our work and is talking about it,” he said.
प्रेस विज्ञप्ति: 20 अक्टूबर 2019
भाजपा के नेता चार हजार यूनिट मुफ्त लेते हैं और आम जनता के दो सौ यूनिट से तकलीफ – अरविंद केजरीवाल
– अच्छा हुआ सत्ता में आने से पहले ही भाजपा ने मंसूबा साफ कर दिया कि बिजली सब्सिडी खत्म करेंगे – अरविंद केजरीवाल
– कार्यकर्ताओं से दो जिले में सीएम ने किया सीधा संवाद, रखी दिल की बात
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का मंसूबा सत्ता में आने से पहले ही साफ हो गया। भाजपा के एक बड़े नेता ने अखबार को दिए इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार बनने पर बिजली सब्सिडी को खत्म कर दिया जाएगा। यह वही भाजपा के बड़े नेता हैं, जो खुद चार हजार यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली ले रहे हैं और जनता के दो सौ मुफ्त यूनिट से उन्हें तकलीफ हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने यह बात पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के शाहादरा जिला, कृष्णानगर और पटपडग़ंज जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा रविवार सुबह सुबह खबर पड़ी। खबर पढ़कर बूरा लगा। मूड खराब हो गया। भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता ने इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे पूछा गया था कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली सस्ती कर दी है, इसपर आपका क्या कहना है? बड़े नेता ने साफ कहा भाजपा की सरकार बनी तो बिजली सब्सिडी को तत्काल खत्म कर देंगे। वह नेता राज्यसभा सदस्य हैं। बतौर एमपी उनको चार हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको चार हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है तो कोई बात नहीं। मैंने आम जनता को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर दी तो तकलीफ होती है। एमपी को सब्सिडी मिलती है तो तकलीफ नहीं। आम जनता को मिल जाए तो दर्द हो जाया है। एमपी को खाने पर, फोन पर न जाने किस किस चीज पर सब्सिडी मिलती है उसे लेने में तकलीफ नहीं है और जनता को मिल रही सहूलियत पर तकलीफ है। सीएम ने कहा चलो अच्छा है चुनाव से पहले भाजपा के बड़े नेता ने अपना मंसूबा बता दिया।
हम जानते हैं आम जनता का दर्द
हमलोग आम लोग हैं। आम परिवार से आते है। हमारे सारे विधायक आम घर से आता है। हमें पता है एक आम आदमी परिवार कैसे चलाता है। मैं 2015 के चुनाव के दौरान एक एक घर जाता था। किसी को दस हजार किसी का पांच हजार का बिजली बिल आता था। लोग बिल मेरे सामने रख देते थें। कहते थें, क्या करें बिजली बिल दें या बच्चों को पढ़ाए। मैंने तब 15 दिन अनशन किया था। डाक्टरों ने कहा डायबिटीज का मरीज न खाए तो जान चली जाएगी। मुझे जान की नहीं जनता की फिक्र थी। वह दिन और आज का दिन है। महंगी बिजली तो छोडीए आज बिजली फ्री मिल रही है।
मैं आम परिवार से हूं, मुझे महंगाई का दर्द पता है
मुझे पता है कि महंगाई कितनी है। लोगों का घर चलाना कितना मुस्किल है। एक एक चीज कितनी मंहगी है। ऐसे में कोई बीमार हो जाए तो डाक्टर की फीस कितनी भारी पड़ती है। इसी कारण मोहल्ला क्लीनिक खोला । जिससे लोगों को इलाज पर खर्च न करना पड़े। एक नेता अपना इलाज कराने अमेरिका जा सकता है। लेकिन आम जनता के पास पैसे नहीं है। अब हमने मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया है। अब आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में जाता है। शनिवार को मैंने सौ मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। दुनिया में कहीं भी एक साथ इतने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुले। हमने उतने मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। उद्घाटन के दौरान वहां गरीब लोग थें। उनको देख मन में बड़ा संतोष हुआ कि यह लोग मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराकर आते हैं तो आशीर्वाद देते हैं। कई गरीब से मिला। वह दुआ देते हैं। मैं राजनीति से पहले परिवर्तन संस्था में था। गरीब बच्चों का स्कूल में दाखिल कराया करते थें। लोग पहले बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते थें कि समय खराब होगा। अब प्राइवेट से निकाल कर सरकारी स्कूल में दाखिला करा रहे।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की इज्ज़त बढ़ी
पांच साल में पुण्य और आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं कमाया। अब जहां लोग आम आदमी पार्टी के लोगों को देखते हैं, उनकी इज्जत करते हैं। मुझे आरएसएस कार्यकर्ता मिले। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में आपको वोट देंगे। मेरा बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल में बदलाव देखा है। अगर वोट न दिया तो बेटे के साथ अन्याय होगा।
भाजपा और कांग्रेस के लोग भी आप को वोट देने को तैयार
सीएम ने कहा हमारे काम की वजह से भाजपा और कांग्रेस के लोग आप को वोट देने को तैयार बैठे है। आज हमारा परिवार बड़ा हो गया है। जो भी मुफ्त बिजली लिए वह हमारे परिवार के सदस्य हैं। 14 लाख लोगों का बिजली बिल इस माह शून्य आया। अब अगले माह 35 लाख के बिल शून्य हो जाएंगे। दिल्ली के दो करोड़ लोग आम आदमी के कार्यकर्ता बन गए हैं। दो साल पहले कोई नहीं सोच सकता था डेंगू पर काबू पाया जा सकता है। पूरी दुनिया म़े डेंगू बड़े है। लेकिन अभी तक दिल्ली में साढ़े तीन सौ ही डेंगू के केस सामने आए है, पिछले साल यह साढ़े पंद्रह हजार था। देश में प्रदूषण बढ़ रहा। दिल्ली म़े हम सबने मिलकर 25 प्रतिशत कम किया। मुंबई, वाराणसी, सब जगह प्रदूषण बढ़ रहा।
डेनमार्क में 98 बड़े शहरो का प्रोग्राम था। मुझे प्रदूषण कम करने का तरीका बताने के लिए बुलाया। आँड इवन बताने के लिए बुलाया। मुझे जाने नहीं दिया लेकिन चर्चे और डंके हमारे ही हो रहे। हमसे वीडियो कांफ्रेंसिंग से बताने को कहा यह दिल्ली के लिए गर्व। मैंने बताया हमने कैसे प्रदूषण कम किया। मैंने बताया लोग साथ थें तभी यह हुआ। मनीष जी को मास्को बुलाया शिक्षा क्रांति के बारे में बताने के लिए। इन्हें भी नही जाने दिया। एक साल पहले सतेंद्र जैन को बुलाया। मोहल्ला क्लीनिक के लिए। नीदरलैंड के पीएम , यूएन के महासचिव आए और मोहल्ला क्लीनिक देखकर गए। वह मोहल्ला क्लीनिक के मुरीद हुए। आस्ट्रेलिया ने सतेंद्र जैन को बुलाया लेकिन जाने नहीं दिया। कोई बात नहीं लेकिन डंका हमारा ही बज रहा है। अरे दुनिया को पता है कि भाजपा के मेयर काम नहीं करते इसलिए उन्हें नहीं हमें नहीं बुलाते हैं। अब चुनाव आ रहा। इतना काम हुआ कि आप सीना चौड़कर कह सकते हैं।
हर कार्यकर्ता की इज्जत बढ़ी
सीएम ने कहा मुझसे एक कार्यकर्ताओं ने कहा, मुझे एक कार्यकर्ता ने पूछा, बिजली फ्री हो गई, स्कूल अच्छे हो गए, अस्पताल अच्छे होगए, ये सारे काम तो सभी के लिए हुए, मुझे क्या मिला? मैं सोच रहा था अगर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु भी यही सोचते, की ये सूली ओर चढ़ कर हमें क्या मिलेगा? गांधी जी, नेहरू जी तो लड़ ही रहे हैं आजादी के लिए, हम क्यों अपनी जान दे दे? लेकिन सच्चाई ये है कि आज समाज में आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता की इज्जत है, सम्मान के नजर से देखते हैं लोग। ये मिला है हर कार्यकर्ता को। आज जब आप अपने आप को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताते हो तो लोग इज्जत देते है। जितने कार्यकर्ता पार्टी में है, वह सोच ले देश के लिए आए हैं। इतना पुण्य कहीं नहीं कमा सकते। एक बुजुर्ग का फार्म भरकर तीर्थ यात्रा करा दो। इतना पुण्य मिलेगा , जिसकी कल्पना नहीं कर सकते। शिक्षा जिन बच्चों को मिल रही, उनके परिवार पुण्य दे रहे।
छुट्टी लेकर देश हित के काम में जुड़ जाए
एक कार्यकर्ता ने कहा ने पार्टी में वह आए, वह गए। मैं कहता हूं यह सब हो सकता है लेकिन मै गारंटी दे सकता हूं । जब तक मैं जिंदा हूं सरकार और पार्टी इमानदार रहेगी। एक भी ऐसा काम नहीं होगा कि आपका सिर नीचे होगा। यह हमारा वादा है। अब चुनाव है। आप एक माह, दो माह, तीन माह माह की छुट्टी लेकर देश हित में जुड़ जाओ।
सम्मेलन का ब्यौरा
21 अक्तूबर- उत्तरी दिल्ली लोकसभा-रोहिणी जिला-किराड़ी और बादली जिले का सम्मेलन रोहिणी विधानसभा में होगा।
22 अक्तूबर- आदर्श नगर जिला-वजीरपुर और चांदनी चौक लोकसभा का सम्मेलन सदरबाजार में आयोजित होगा
23 अक्तूबर- नई दिल्ली लोकसभा के करोलबाग जिला-मोतीनगर और नई दिल्ली जिला का सम्मेलन मालवीयनगर विधानसभा में होगा।
24 अक्तूबर- उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा-करावल नगर जिला-सम्मेलन तिमारपुर में, बाबरपुर जिला का सम्मेलन बाबरपुर विधानसभा में होगा।
Leave a Comment