PRESS RELEASE
AAM AADMI PARTY
24TH JANUARY 2023
BJP must accept its defeat and let the mayoral election take place: Manish Sisodia
If BJP has even the slightest faith in democracy and the Constitution then they should accept that the people of Delhi have defeated them and let the mayoral polls happen: Manish Sisodia
BJP is strangulating democracy and the Constitution to keep the MCD under its control in an unconstitutional manner: Manish Sisodia
People of Delhi defeated BJP in MCD elections because of their corrupt deeds and now BJP is making a mockery of democracy and the Constitution by disrupting the mayoral elections: Manish Sisodia
Fearing defeat in the mayoral elections, BJP councillors deliberately created a ruckus in the house: Manish Sisodia
All the councillors, MLAs and MPs of the Aam Aadmi Party are still sitting in the house, this meeting should be immediately called back and the election of mayor should be held today itself: Manish Sisodia
NEW DELHI
After being badly defeated by the Aam Aadmi Party in the MCD elections, now when the BJP is seeing its certain defeat in the mayoral elections too, it has resorted to cheating and hooliganism. Slamming BJP for its actions, Delhi Deputy Chief Minister and AAP Senior Leader Shri Manish Sisodia said, “If BJP has the courage then they should accept their defeat now. If the BJP has any faith in democracy and the Constitution, then they should accept the fact that the people of Delhi have defeated them. They should now let the mayoral elections happen without any disruption.” Shri Manish Sisodia demanded that all the councillors, MLAs, and MPs of the Aam Aadmi Party are still sitting in the house and this meeting should be immediately called back by the house and the election of the mayor should be conducted today itself.
Shri Manish Sisodia said, “the people of Delhi are irked with the corruption of the BJP in MCD. In their tenure of 15 years, they only gave corruption and garbage mounds to the people of Delhi and destroyed the capital. The people of Delhi were tired of BJP’s lackadaisical attitude and defeated them in MCD elections. So now BJP is running away from the mayoral elections. Delhi people have elected Aam Aadmi Party with a complete majority and BJP is not able to accept this. They are not letting the mayoral elections happen. Firstly, BJP created a ruckus on January 6 and a long date was given for the elections and now once again they have disrupted the elections today.”
He said, “Today AAP councillors attended the house peacefully and were sure that mayor will be elected today but BJP councillors created the ruckus again and got the House adjourned for the first 15 minutes and after that, the ProTem Officer came and adjourned the House for an indefinite period.” He added, “it is clear that BJP is running away from the elections. People have defeated BJP and they know that when the Aam Aadmi Party’s Mayor will work in Delhi, then the work which BJP could not do in the past 15 years will start happening now. BJP with all its actions is strangling democracy and the constitution.”
Shri Manish Sisodia demanded that as all the councillors, MLAs, and MPs of the Aam Aadmi Party are sitting in the house and this meeting should be immediately called back by the house and the election of the mayor should be conducted today itself.
PRESS RELEASE IN HINDI
आम आदमी पार्टी कार्यालय
नई दिल्ली
प्रेस-विज्ञप्ति
अगर भाजपा की हिम्मत है तो वो अपनी हार स्वीकार करें और मेयर के चुनाव होने दे-मनीष सिसोदिया
अगर भाजपा को लोकतंत्र और संविधान में थोडा भी यकीन तो इस बात को स्वीकार करें कि दिल्ली कि जनता ने उन्हें हरा दिया है और वो मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव होने दे-मनीष सिसोदिया
बुरी तरह हारने के बावजूद भाजपा नगर निगम को असंवैधानिक तरीके से अपने कण्ट्रोल में रखने के लिए लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है-मनीष सिसोदिया
जनता ने भाजपा की काली करतूतों से दुखी होकर इन्हें एमसीडी में हराया, अपनी हार स्वीकार करने के बजाय संविधान व लोकतंत्र का मजाक बनाकर भाजपा अब मेयर के चुनाव नहीं होने दे रही है-मनीष सिसोदिया
पहले तो हार के डर से भाजपा एमसीडी चुनावों को टालती रही उससे दूर भागती रही, जब चुनाव हुआ और जनता ने इन्हें हरा दिया तो अब ये मेयर के चुनाव से दूर भाग रहे है-मनीष सिसोदिया
मेयर चुनाव में हार के डर से भाजपा ने जान बुझकर अपने पार्षदों से हंगामा करवाया-मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, विधायक और सांसद सदस्य सदन में बैठे है, सदन द्वारा इस मीटिंग को तुरंत वापिस बुलाया जाये और आज ही मेयर का चुनाव करवाया जाये-मनीष सिसोदिया
24 जनवरी, नई दिल्ली
एमसीडी चुनावो में आम आदमी पार्टी से बुरी तरह हारने के बाद अब भाजपा जब मेयर चुनाव में भी अपना सूपड़ा साफ़ होते देख रही है तो बेईमानी और गुंडागर्दी पर उतर आई है और सदन छोड़ के भागने लगी है| मेयर चुनाव के दौरान आज एक बार फिर भाजपा के पार्षदों ने सदन में हंगामा किया और भाजपा की प्रोटेम स्पीकर ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया| इसका विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर भाजपा की हिम्मत है तो वो अपनी हार स्वीकार करें| अगर भाजपा वाले लोकतंत्र और संविधान में थोडा भी यकीन रखते है तो इस बात को स्वीकार करें कि दिल्ली कि जनता ने उन्हें हरा दिया है| और वो मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव होने दे| उन्होंने कहा कि पहले तो हार के डर से भाजपा एमसीडी चुनावों को टालती रही उससे दूर भागती रही| जब चुनाव हुआ और जनता ने इन्हें हरा दिया तो अब ये मेयर के चुनाव से दूर भाग रहे है| भाजपा लोकतंत्र का सम्मान करें और उनमे हिम्मत है तो आज ही मेयर का चुनाव करवाए| आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, विधायक और सांसद सदस्य सदन में बैठे है| सदन द्वारा इस मीटिंग को तुरंत वापिस बुलाया जाये और आज ही मेयर का चुनाव करवाया जाये|
श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के कुशासन से परेशान होकर उनका सूपड़ा साफ़ किया और आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया| लेकिन भाजपा नगर निगम को असंवैधानिक तरीके से अपने कण्ट्रोल में रखने के लिए लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है| उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की काली करतूतें एमसीडी में इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि 15 साल की सरकार के बाद दिल्ली की जनता इनसे दुखी हो गई थी| इन्होने एमसीडी में बस भ्रष्टाचार किए, दिल्ली को कूड़े के पहाड़ दिए और पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया|
उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत दुखी होकर भाजपा को हराया और जब जनता ने इन्हें हरा दिया तो अब मेयर के चुनाव नहीं होने दे रहे है| पहले तो हार के डर से भाजपा एमसीडी चुनावों को टालती रही उससे दूर भागती रही| जब चुनाव हुआ और जनता ने इन्हें हरा दिया तो अब ये मेयर के चुनाव से दूर भाग रहे है|
श्री सिसोदिया ने कहा कि, मैं आज भाजपा से कहना चाहता हूँ कि यदि हिम्मत है तो अपनी हार स्वीकार करें| अगर भाजपा वाले लोकतंत्र और संविधान में थोडा भी यकीन रखते है तो इस बात को स्वीकार करें कि दिल्ली की जनता ने उन्हें हरा दिया है| और अब ये मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव होने दे| उन्होंने कहा कि दिल्ली कि जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ एमसीडी चुनावों में भी अरविन्द केजरीवाल जी की इमानदारी की राजनीति पर भरोसा करते हुए आम आदमी पार्टी को मौका दिया| लेकिन इस हार के बाद भाजपा मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही| पहले इन्होने सदन में हंगामा किया और लम्बी तारीख दे दी और आज दुबारा हंगामा कर चुनाव नहीं होने दिए|
श्री सिसोदिया ने कहा कि,आज आप के पार्षदों ने सदन में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लिया| सभी चाहते थे कि मेयर के चुनाव होने चाहिए| आप के सारे पार्षद शांतिपूर्ण तरीके से पूरी प्रक्रिया के दौरान बैठे रहे लेकिन भाजपा ने जान बुझकर अपने पार्षदों से हंगामा करवाया| और पहले 15 मिनट के लिए सदन को स्थगित करवाया और उसके बाद प्रोटेम ऑफिसर ने आकर अनिश्चित काल के लिए सदन स्थगित कर दिया| ये साफ़ है कि भाजपा चुनाव से भाग रही है| भाजपा को जनता हरा चुकी है और उनको ये पता है कि जब आम आदमी पार्टी की मेयर दिल्ली में काम करेगी तो जो काम भाजपा 1 सालों से नहीं कर पाई वो तेजी से होने लगेंगे इसलिए भाजपा इन हरकतों पर उतर आई है और नगर निगम को अपने कण्ट्रोल में रखने के लिए लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है|
श्री सिसोदिया ने मांग करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, विधायक और सांसद सदस्य सदन में बैठे है| सदन द्वारा इस मीटिंग को तुरंत वापिस बुलाया जाये और आज ही मेयर का चुनाव करवाया जाये|