AAP/PR2/28Feb2018
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि ‘जैसा कि आपको पता है कि व्यापारियों पर सीलिंग की मार चारों तरफ़ से पड़ रही है और हम पहले से ही कहते आए हैं कि बीजेपी के पास ही सीलिंग को रोकने के सारे अधिकार मौजूद हैं, कल डीडीए की मीटिंग के बाद बीजेपी की तरफ़ से ये बताया गया कि मास्टर प्लान में संशोशन कर दिया गया है और सीलिंग का सारा समाधान हो गया है, बताना चाहूंगा कि भाजपा के नेता ऐसा करके पूरी तरह से जनता को गुमराह कर रहे हैं।‘
‘आज हम अपने कुछ विधायकों के साथ मॉनिटरिंग कमेटी के पास गए थे और हमने कमेटी से पूछा कि क्या अब सीलिंग रुक जाएगी? क्या जो प्रॉपर्टी सील हुई थी वो डीसील हो जाएगी?’
‘सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई होगी, तो क्या कोर्ट डीडीए के रेकमेंडेशन मानेगा या नहीं, ये विश्वास के साथ कहा नहीं जा सकता। और इस मुद्दे पर जल्दबाज़ी में भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।‘
‘हम पहले से ही ये मांग करते आए हैं और आज भी वही कह रहे हैं कि अध्यादेश के माध्यम से ही सीलिंग रुक सकती है, और जो प्रॉपर्टी सील हुई हैं वो भी अध्यादेश के माध्यम से डीसील हो जाएंगी। भाजपा अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रही है, क्योंकि केंद्र में उन्हीं की सरकार है और उनकी ही सरकार सीलिंग को तुरंत रोकने के लिए अध्यादेश ला सकती है।‘
1 Comment