भीमा कोरेगांव में दलितों पर किए गए अत्याचार के लिए भाजपा नेता और भाजपा की राज्य सरकार ज़िम्मेदार है। ये पहला मौका नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनकी सरकारें दलितों पर अत्याचार कर रही हों, इससे पहले गुजरात में भी दलितों पर इसी तरह से अत्याचार भाजपा के लोगों ने किया था। आम आदमी पार्टी की मांग है कि कोरेगांव में हिंसा फैलाने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफ्रेंस में पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि ‘दलित समुदाय भीमा कोरेगांव में हर साल बड़ी संख्या में जुटकर उन दलितों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने 1817 में पेशवा की सेना के ख़िलाफ़ लड़ते हुए अपने प्राण गंवाए थे।
इस साल इस उत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया क्योंकि उस लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ थी। मैं खुद वहां मौजूद था और जैसा कि सामने आया कि कुछ भगवा संगठनों के लोगों ने वहां हिंसा फैलाने की शुरुआत की और वहां मौजूद दलित समुदाय के लोगों पर हमला किया जिसमें काफ़ी संख्या में लोग घायल हो गए और एक शख्स की मौत हो गई। उन लोगों ने वहां बड़ी संख्या में वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया।
हमारा मानना है कि यह सबकुछ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इशारे पर ही हुआ है क्योंकि बीजेपी की मानसिकता ही दलित विरोधी है, इससे पहले गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने दलितों पर अत्याचार किया था और दलितों पर हमला किया था। अब पुणे के नज़दीक कोरेगांव में भी यही देखने को मिला है। हमारी मांग है कि बीजेपी के जिन लोगों ने वहां दलितों पर हमला किया उन्हें जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाए।
Leave a Comment