आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पुलिस के बिना नोटिस जाने की भत्र्सना की
देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री के घर में पुलिस घुसी है और सबूतों के नाम पर नागरिक अधिकारों तक को ताक पर रख दिया गया है। यह मुख्यमंत्री का अपमान करने की कोशिश है। पुलिस मुख्यमंत्री के घर में बिना नोटिस के घुसी। यह बेहद अलोकतांत्रिक और तानाशाहीपूर्ण कृत्य है। आम आदमी पार्टी इसकी घोर भत्र्सना करती है। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक अग्रवाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कही।
उन्होंने दिल्ली में हालिया घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है, उसे देखकर भाजपा सरकार पूरी तरह से घबरा गई है। इस घबराहट में वह जानबूझकर पुलिस और चंद आईएएस के सहारे सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है।
इस मामले पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे ऊपर भाजपा सरकार के हर आक्रमण से मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो रहा है।
जो अमित शाह, नरेंद्र मोदी इस देश मे किसी से नहीं डरते, वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से कांप रहे हैं। हमारी यह ताकत हमारी सच्चाई और ईमानदारी की ताकत है। सत्यमेव जयते!!
आज हमारे ऊपर भाजपा सरकार के हर आक्रमण से मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो रहा है।
जो अमित शाह, नरेंद्र मोदी इस देश मे किसी से नहीं डरते, वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से कांप रहे हैं।
हमारी यह ताकत हमारी सच्चाई और ईमानदारी की ताकत है।सत्यमेव जयते!!
— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) February 23, 2018
उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त विभिन्न घोटाले सामने आ रहे हैं। एक तरफ नीरव मोदी, रौटोमैक, मेहुल चौकसी के घोटालों से सरकार घिर चुकी है और इनकी आंच विपुल अंबानी के जरिये मोदी सरकार के करीबी उद्योगपतियों तक पहुंच रही है। इन घोटालों पर पर्दा डालने के लिए आईएएस-विधायकों के विवाद को उछाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधायकों मामले में पुलिस द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर रही है। विधायकों की शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, जबकि मुख्य सचिव की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। यहां तक की बिना नोटिस के ही मुख्यमंत्री के घर की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि जज लोया के मामले में भी पुलिस इसी तरह कार्रवाई कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गिरफ्तार क्यों नहीं करती है।
1 Comment