आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने दिया दोनों दलों पर बड़ा बयान, कहा- दोनों पार्टियों के बीच मिलीभगत है, वॉक आउट कर भाजपा को कांग्रेस दे रही मनमानी का मौका
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा कार्यवाही को भाजपा और कांग्रेस ने मजाक का विषय बना दिया है। एक तरफ कांग्रेस वॉक आउट कर भाजपा को मनमानी करने का मौका देती है। वहीं भाजपा जनता के मुद्दों पर मनमाने फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि साफ है कि विधानसभा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। कांग्रेस के भीतर विधानसभा में बहस करने वाले लोग नहीं हैं, इसीलिए वह सरकार को सदन की कार्यवाही में खुला मैदान मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि यह दोनों दलों की मिलीभगत है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव बिना बहस के पास होना दर्शाता है कि कांग्रेस ने भाजपा के समक्ष घुटने टेक दिए हैं और उसके विधायकों-नेताओं के भीतर सत्ता पक्ष से लडऩे का न तो हौसला है और न ही बहस करने की समझ। कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका को तार-तार कर दिया है। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए समझदार विपक्ष का होना जरूरी है लेकिन बीते 15 सालों में कांग्रेस ने अपनी इस भूमिका का पालन नहीं किया है और कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब जनता की आवाज को सदन के भीतर उठाने में कांग्रेस नाकाम रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की उम्मीद विधायकों से होती है कि वे सवाल पूछकर सत्ता पक्ष को सही राह दिखाएं लेकिन ताजा नियम संशोधन में विधायकों के इस मूल अधिकार पर ही लगाम लगाई जा रही है विशेष परिस्थिति, परंपरा और संवेदनशील हालात का चाबुक चलाकर विधायकों की आवाज को रोका जाएगा और हैरत की बात है कि सदन में कांग्रेस ने इसका कोई विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन दोनों ही दलों को अपनी इन जनविरोधी कार्रवाइयों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
1 Comment