स्थायी समिति चेयरमैन और BJP नेता ने दिया निगम में अपनी पत्नी को नौकरी पर रखने का आदेश
भारतीय जनता पार्टी अपनी आदत से मजबूर होकर दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर से भ्रष्टाचार और लूट-खसोट में जुट गई है। बीजेपी की तरफ़ से वादा तो किया गया था कि वो नए चेहरों और नई उर्जा के साथ एमसीडी को चलाएंगे लेकिन नए चेहरे भी उसी मानसिकता के साथ जनता के पैसे लूटने में जुट गए हैं।
प्रेस कॉंफ्रेंस में मौजूद आम आदमी पार्टी के पार्षद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ‘बीजेपी ने निगम में फिर से वही भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का खेल शुरु कर दिया है, एक स्थानीय अख़बार की ख़बर के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति के चेयरमैन और बीजेपी नेता तिलकराज कटारिया ने अपनी पत्नी को दिल्ली नगर निगम के आयुष मुख्यालय में बतौर सलाहकार नियुक्त करने का आदेश जारी किया है और वो भी वेतन पर, निगम में मौजूद बीजेपी नेता अब माल बटोरने के लिए अपने परिजनों और रिश्तेदारों को निगम में भर रहे हैं।’
‘ना केवल स्थाई समिति के चेयरमैन बल्कि मेयर और नेता सदन, सभी बीजेपी नेता अपने रिश्तेदारों को निगम में भरकर सरकारी पैसे की लूट कर रहे हैं। चर्चा तो यह भी है कि अपनी पत्नी को निगम के वेतन पर सलाहकार नियुक्त करने वाले बीजेपी नेता तिलकराज कटारिया को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का संरक्षण प्राप्त हैं और बीजेपी के प्रदेश आलाकमान के आशीर्वाद से ही बीजेपी नेताओं ने लूट के खेल को एमसीडी में फिर शुरु कर दिया है।’
1 Comment