Scrollup

भारतीय जनता पार्टी का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है : आतिशी

दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है : राखी बिड़ला

एक तरफ केजरीवाल सरकार दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा में कड़े कदम उठा रही है और दूसरी तरफ भाजपा के नेता महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ कर रहे हैं : सरिता सिंह

नई दिल्ली, 20 सितंबर 2019

महिला सुरक्षा और सम्मान मामले पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। साथ ही भाजपा को महिला विरोधी पार्टी करार दिया है। पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि भाजपा का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है। बृहस्पतिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मेयर सरिता चौधरी जी के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी भाजपा के नेताओं की महिला विरोधी हरकतें देश की जनता के सामने समय-समय पर बेनकाब होती रही है। फिर चाहे भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद स्वामी जो इस समय बलात्कार के आरोप में जेल में है उनका मामला हो या उन्नाव में भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा एक महिला के बलात्कार का मामला हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का नारी विरोधी चेहरा इस कदर जनता के सामने बेनकाब हो चुका है कि एक समय तो लोगों ने अपनी गलियों में अपने घरों के बाहर पोस्टर तक लगाए थे कि भाजपा के नेता इस गली में नए आए यहां छोटी बच्चियां रहती हैं।

उन्होंने कहा की आज दिल्ली रेप कैपिटल के नाम से जानी जाती है। दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा शासित दिल्ली पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है। जब भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ही उनकी महिला नेता सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली में रहने वाली आम महिलाओं की सुरक्षा भाजपा कैसे करेगी। सरिता चौधरी जी भाजपा की और से मेयर के पद पर आसीन रह चुकी हैं। भाजपा में एक बड़ा रुतबा रखती हैं। भाजपा की बड़ी नेता है और भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन की दिल्ली इकाई की अध्यक्षा भी हैं। जब एक पढ़ी-लिखी और सशक्त महिला भाजपा के कार्यालय में ही सुरक्षित नहीं है, तो भाजपा शासित दिल्ली की पुलिस दिल्ली में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा सड़कों पर किस प्रकार से सुनिश्चित कर पाएगी।

भाजपा के ऊपर दिल्ली में मात्र एक जिम्मेदारी है, दिल्ली की जनता की सुरक्षा और उसमें भी भाजपा पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। आज ही की घटना का हवाला देते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कनॉट प्लेस में खुलेआम एक दंपत्ति को बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूट लिया। यह घटना भाजपा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार से भाजपा पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि मात्र बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी। भाजपा के नेताओं द्वारा महिला उत्पीड़न के केस अक्सर जनता के सामने आते रहते हैं। चाहे वह उन्नाव में भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का मामला हो या फिर हाल ही में मीडिया की खबर बन रहा भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद स्वामी का मामला हो। भारतीय जनता पार्टी को इस तरह की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से निकाल बाहर करना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। तभी जाकर बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा साकार होता नजर आएगा।

प्रेस वार्ता में मौजूद आप विधायक सरिता सिंह ने कल भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा महिला नेता सरिता चौधरी के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से एक बात साबित हो गई है कि देश में महिलाओं को लेकर सबसे संकीर्ण मानसिकता अगर किसी की है तो वह भारतीय जनता पार्टी की है। जहां एक और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार महिला सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम कर रही है, महिला सशक्तिकरण के लिए दिल्ली की बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की बात कर रही है, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार जिसके कंधों पर दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उस पार्टी की अपनी महिला नेता ही सुरक्षित नहीं है। भाजपा के सांसद और विधायक ही महिलाओं की अस्मिता व सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

BJP is an anti-women party & failed miserably to ensure women safety in Delhi: AAP

When BJP cannot protect their woman leader, how can they protect women of Delhi: Atishi

In Delhi BJP has only one responsibility which is to maintain law & order but they failed miserably: Atishi

Only Beti Bachao Beti Padao will not work, but BJP should ensure women safety in the ground: Rakhi Birla

When Delhi govt is working towards women safety through installing CCTV in streets & bringing free ride in buses for women then BJP is doing nothing: Sarita Singh
NEW DELHI

The Aam Aadmi Party on Friday slammed the BJP by terming the party as “anti-women” over the incident where Mehrauli district president Azad Singh slapped his wife Sarita Chaudhary, an ex-south Delhi mayor and senior BJP leader, at the party office in Delhi.

“The incident which took place outside the BJP party office on BJP leader Sarita Choudhary who was slapped by her husband who is also a BJP leader brought out the reality of BJP. Everyone knows that the BJP is an anti-women party because they have people like former minister Swami Chinmayanand who is an accused of rape who admitted in the court that he has committed the crims and now he is in jail. BJP also has MLAs like Kuldeep Singh Sengar who is an accused of rape. Earlier, outside the areas, people used to write that BJP is not allowed in those areas as many young girls stay there,” said senior AAP leader and National Spokesperson, Atishi.

She said that in Delhi women safety is a major issue and Delhi is also know as rape capital. “In Delhi, the responsibility to ensure the safety of women is with the Delhi Police which is under the Home Ministry of BJP-led Center. Now if BJP cannot ensure the safety of a woman inside the party office how can they ensure the safety of women of Delhi?” asked Atishi.

She further said that Sarita Chaudhury is a senior BJP leader and ex-mayor. “She is an empowered woman and elected by the people of Delhi. She is also the Delhi BJP chief of the Beti Bachao Beti Padao unit. When a woman like her is not safe in the BJP office then how the BJP-led Center will ensure the safety of women of Delhi? In Delhi, the BJP has only one responsibility which is maintaining the law and order where they have failed miserably. Today, we saw how a couple was robbed in broad daylight at Cannaught Place,” said Atishi.

She said that it would be clear to everyone after this incident that BJP is unable to assure the safety of Delhi’s women and people should not depend on them because BJP is an anti-women party.

Adding to her statements, senior AAP leader Rakhi Birla said, ” In 2014 BJP raised the slogan of Beti Bachao Beti Padao but in reality, nothing happened. Only a slogan will not work but the BJP should ensure the safety of women in the ground too.” She added that BJP must act immediately against such anti-women works by the leaders and should set an example by immediately throwing such people out of the party only then the slogan of Beti Padao Beti Bachao will get success.

Slamming the BJP, AAP MLA Sarita Singh said, “When Delhi govt is working towards women safety through installing CCTV in streets & bringing free ride in buses for women then BJP is doing nothing. It is unfortunate because law and order is under the BJP-led Center.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment