दिल्ली सरकार द्वारा ड्रग्स के ख़िलाफ़ चलाई जा रही मुहिम ‘ख्वाहिशें उड़ान की’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिल्ली टैक्निकल यूनिवर्सिटी में एक आयोजन किया गया जिसमें मशहूर टीवी-स्टार और रोडीज़ फ़ेम रघु और साथ ही टीवी न्यूज़ एंकर एंव पत्रकार अभिसार शर्मा ने शिरक़त की। इस आयोजन में एक सार्थक और स्वस्थ चर्चा ड्रग्स और उससे होने वाले नुकसान पर की गई और युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे और ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में टीवी-स्टार और मशहूर रोडीज़ फ़ेम रघु ने युवाओं से सीधे बात की और ड्रग्स एंव नशे से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की। रघु ने युवाओं को बताया कि ‘ड्रग्स और नशे से दूर रहकर कैसे एक स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है।’
जब शरीर एंव मन स्वस्थ होगा तो ही एक कामयाब भविष्य का निर्माण हमारे युवा कर पाएंगे: रघु, मशहूर टीवी-स्टार
दिल्ली सरकार द्वारा ‘ख्वाहिशें उड़ान की’ मुहिम ख़ासकर युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें जागरुक करने के लिए चलाई जा रही है जिसके तहत अलग-अलग कॉलेजों में कार्यक्रम और चर्चाएं आयोजित की जाती हैं, इसी के तहत शुक्रवार को दिल्ली टैक्निकल यूनिवर्सिटी में इस चर्चा का आयोजन किया गया।
Leave a Comment