आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी को चंदा देने वाले लोग पार्टी के समर्थन में आकर खड़े हो गए हैं, अब लोग खुलकर आम आदमी पार्टी के समर्थन में आ गए हैं और पार्टी को दिल खोल कर चंदा दे रहे हैं। जनता पहले से ज्यादा चंदा देकर यह संदेश दे रही है कि अगर सत्ता में बैठे लोग सत्ता का दुरुपयोग करके ईमानदार राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित करेंगे तो जनता पहले से ज्यादा मज़बूती के साथ आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी होगी।
pls send some more Notices, we (Proud Aaptards) will keep fuelling our @AamAadmiParty till the time corrupt CongBJP and other crapy parties aren’t vanished !!
My Hard Earned Money For Corruption Free India !!!! pic.twitter.com/9vSEdZfOub— Sandeep Bisht (@iSandeepBisht) November 28, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार के आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के सारे चंदे को अवैध मानते हुए उसपर टैक्स की डिमांग की थी जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि ये केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक षडयंत्र है और ये बदले की भावना के तहत किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी अपना पूरा बही-खाता बनाकर रखती है जिसमें 10 रुपए तक के दान की भी पूरी जानकारी मौजूद रहती है। आम आदमी पार्टी अपना 92 प्रतिशत चंदा बैंकिंग सिस्टम से लेती है और सिर्फ़ 8 प्रतिशत चंदा ही कैश में आता है जिसकी पूरी जानकारी खाते में जोड़ दी जाती है लेकिन बावजूद इसके आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए आयकर विभाग का इस्तेमाल करके परेशान किया जा रहा है।
आयकर विभाग की नोटिस का जवाब देने के लिए लोगों ने किया आम आदमी पार्टी को डोनेशन
1 Comment