Scrollup

राजधानी दिल्ली में ख़राब कानून व्यवस्था और कमज़ोर होती महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, रोहिणी और दिल्ली के दूसरे इलाक़ों में जिस तरह से आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में नाबालिग बच्चियों और महिलाओं का शोषण हो रहा है उससे महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन जाता है।

आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की पदाधिकारियों और महिला विधायकों ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाक़ात की और उनसे अनुरोध किया कि वो दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता कराएं और वीरेंद्र देव दीक्षित जैसे ढोंगी बाबा के मामले में तेज़ कार्रवाई कराते हुए उनके अलग-अलग अड्डों में फंसी बच्चियों और लड़िकयों को जल्द से जल्द बाहर निकवाया जाए और वीरेंद्र देव को गिरफ्तार किया जाए।

आम आदमी पार्टी के महिला प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा, विधायक राखी बिड़लान, भावना गौड़, अल्का लाम्बा, सरिता सिंह, बंदना कुमारी और प्रमिला टोकस के साथ महिला संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष और दूसरी पदाधिकारी शामिल रहीं।

पार्टी के महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ‘दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत इतनी बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है कि रोहिणी में पुलिस की नाक के नीचे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम पर बच्चियों के शोषण का गोरखधंधा चल रहा था और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। ये सब कुछ पुलिस और कुछ बड़े लोगों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता, और सीधे तौर पर यह दिल्ली पुलिस की चौतरफ़ा नाकामी को ही दर्शाता है।

‘हमने उपराज्यपाल महोदय से मुलाक़ात करके यह गुज़ारिश की है कि वो इस मामले में पुलिस को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कराएं और दिल्ली में अगर कोई और ऐसे मामले हों तो उन्हें चिह्नित करके कार्रवाई कराई जाए ताकि ऐसी जगहों पर फंसी महिलाओं और बच्चियों को बाहर निकाला जा सके।

रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ‘पहले दिल्ली पुलिस को हर थाने से 20 लाख इकठ्ठे करने पड़ते थे जो अब 1 करोड़ तक पहुंच गए हैं और वो पैसा बीजेपी के नेताओं को चढ़ाने पड़ता है। इसीलिए जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से मकानों, दुकानों में चोरियाँ, पार्किंग में वाहनों की चोरियाँ बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं सभी प्रकार के अवैध धंधों को भी संरक्षण पुलिस की रज़ामंदी से ही मिल रहा है। चाहे वो नशा माफ़िया हो, शराब माफ़िया और देह व्यापार जैसे माफ़िया सभी जमकर दिल्ली की जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस भाजपा नेताओं के इशारे पर उनसे संरक्षण की रक़म वसूल रही है और इसीलिए अपराधी खुले आम घूम रहे हैं।

हमने उपराज्यपाल महोदय से यह दरख्वास्त भी की है हर थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना स्तरीय कमेटियों का गठन किया जाए ताकि इलाके में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादा प्रयास हो सकें: रिचा पांडे मिश्रा

NCRB के आँकड़ों के अनुसार दिल्ली में महिलाओं पर हो रहे अपराध सभी मेट्रो शहरों में सबसे ज़्यादा हैं, इसका केवल एक ही कारण है कि दिल्ली पुलिस अपने मालिकों के लिए 4 गुना उगाही के लिए सभी मफ़ियाओं की संरक्षक बनी हुई है।

पार्टी की विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि ‘पहले की सरकारों और पुलिस की जानकारी में इस तरह के फर्ज़ी विश्वविद्यालय दिल्ली में चल रहे थे और पुलिस इस सम्बंध में कुछ नहीं कर रही थी, इस मामले में जब दिल्ली महिला आयोग सक्रिय हुआ तब जाकर कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हो पाई’

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment