उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का एक संवाद कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया जिसमें सभी विजयी प्रत्याशियों की मुलाक़ात आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कराई गई। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह,, राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव वरिष्ठ नेता आशुतोष, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के कई विधायक अन्य राष्ट्रीय एंव दिल्ली के प्रादेशिक नेतृत्व के साथ उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में विजयी रहे AAP प्रत्याशी व आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने शिऱकत की। प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को सभी ने मिलकर जीत की शुभकामनाएं दी। अरविंद केजरीवाल ने विजयी AAP प्रत्याशियों को शॉल पहना कर सम्मानित किया।
"इतने कम समय में, कम संसाधन और कम पैसो में भी चुनाव लड़कर इतना शानदार परिणाम आया इसके लिए आप सभी @AAPUttarPradesh के साथी बधाई के पात्र हैं,
जीतना कठिन था पर उससे ज्यादा कठिन था इस जिम्मेदारी को निभाना जो की आप सब ने बखूबी निभाई"- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/cnJx1TSzSh
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2017
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में विजयी रहे AAP प्रत्याशियों और उत्तर प्रदेश यूनिट के काम को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “इतने कम समय में, कम संसाधन और कम पैसो में भी चुनाव लड़कर इतना शानदार परिणाम आया इसके लिए आप साथियों का धन्यवाद,”
Along with Incharge @SanjayAzadSln,
Volunteers of @AAPUttarPradesh & winners of UP Civic Poll 2017 will meet Convenor @ArvindKejriwal shortly.AAP won 42 seats including 2 Chairman in recent polls. 6 Independent Councillors have also joined AAP after victory. pic.twitter.com/cN85tvcK3i
— AAP (@AamAadmiParty) December 6, 2017
“जीतना कठिन था पर उससे ज्यादा कठिन था जिम्मेदारियों को निभाना जो आप सभी ने बखूबी निभाई है, अब सभी को पूरी मेहनत के साथ काम करना है और जनता की सेवा करनी है”
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथियों से राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एवं दिल्ली के विधायकों ने भी संवाद किया। संजय सिंह ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में काम करने के लिए जिन वार्डों और जिलों में मौका मिला है वहां पर हमें शानदार काम करके दिखाना है।
2 Comments