सोमवार को आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जन विरोधी बजट और सीलिंग के ख़िलाफ़ पटपड़गंज स्थित ईडीएमसी कार्यालय के सामने अपनी ‘चेतावनी रैली’ के तहत ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और एल्डरमैन के साथ पार्टी के विधायक अनिल बाजपेई, नितिन त्यागी, मनोज कुमार, हाजी इशराक़ और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और पार्टी के पार्षद अब्दुल रहमान भी मौजूद रहे।
पार्टी के विधायक और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में दिल्ली सरकार के मनोनीत प्रतिनिधि अनिल बाजपेई ने कहा कि ‘जिस प्रकार से भाजपा शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने टैक्स में बढ़ोतरी की है और नए टैक्स को जनता पर थोपा है वो जनविरोधी है, पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पेश किया गया पूरा बजट पूरी तरह से जनविरोधी है जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है और इन टैक्स को वापस लेने की मांग करती है’
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद अब्दुल रहमान ने कहा कि ‘भाजपा शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा की जा रही सीलिंग पूरी तरह से जनता और व्यापारियों के ख़िलाफ़ है। निगम द्वारा की जा रही इस सीलिंग से छोटे व्यापारियों में डर का माहौल है और इस सीलिंग की आड़ में भाजपा नेता भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग करती है तुरंत इस सीलिंग की कार्रवाई को रोका जाए। अगर भाजपा शासित निगम इस सीलिंग को नहीं रोकता है तो आम आदमी पार्टी इसके ख़िलाफ़ अपना प्रदर्शन लगातार जारी रखेगी।
व्यापारियों को सीलिंग के नाम पर चालान भेजे जा रहे हैं और फिर उन चालान को वापस कराने और सीलिंग से छुटकारा दिलाने के नाम पर भाजपा के नेता व्यापारियों से लाखों रुपए ऐठ रहे हैं। यही भाजपा का असली रंग है जो वो पूर्वी दिल्ली नगर निगम में फिलहाल दिखा रही है।
आम आदमी पार्टी तब तक अपना विरोध जारी रखेगी जब तक बजट में थोपे गए अनाप-शनाप टैक्सों को वापस नहीं लिया जाता और साथ ही सीलिंग की कार्रवाई को नहीं रोका जाता।
1 Comment