रविवार को आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोनभद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष एंव पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शिरक़त की। प्रदेश स्तर के कई और नताओं ने भी इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरक़त की।
इस आयोजन में क्षेत्र में पार्टी के सभी सक्रीय कार्यकर्ताओं के शिरक़त की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार किया एंव संगठन को भविष्य में कैसे और मज़बूत किया जाएगा उसकी रणनीति पर चर्चा की। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव लड़ रही है जिसमें पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘वर्तमान में प्रदेश एंव देश की बीजेपी सरकार अपनी ग़लत नीतियों और तानाशाही रवैय्ये की वजह से जनता का विश्वास खोती जा रही है और लोग इनकी सरकार के काम-काज से बेहद नाराज़ हैं। ऐसे में ज़रुरत है कि हम प्रदेश की जनता को दिल्ली में काम कर रही केजरीवाल सरकार के अभूतपूर्व कार्यों के बारे में बताएं और दिल्ली में शिक्षा एंव स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे एतिहासिक बदलाव के बारे में जानकारी दें और उन्हें अपने साथ जोड़ें।
सोनभद्र : @AAPUttarPradesh प्रभारी @SanjayAzadSln एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता @ashutosh83B जी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में साथियों को किया संबोधित। pic.twitter.com/gscXrqAoXv
— AAP Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) October 22, 2017
2 Comments