नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 जनवरी को मालवीय नगर और 1 फरवरी को दिल्ली कैंट में आयोजित होंगे ज़िला स्तरीय सम्मेलन
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने संगठन की गतिविधियों को तेज़ कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में गुरुवार से बैठकों का दौर शुरु हुआ था जिसके तहत शनिवार को तीसेरे दिन नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संगठन पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश संयोजक और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने की जिसमें सम्बंधित संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के पदाधिकारी और विधायकों ने भी शिरक़त की।
इस बैठक में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की नई दिल्ली विधानसभा, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, कस्तूरबा नगर, आर के पुरम, राजेंद्र नगर, करोल बाग, दिल्ली कैंट, मोती नगर और पटेल नगर विधानसभाओं के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती, कस्तूरबा नगर मदन लाल और दूसरे कई विधायक शामिल हुए।
@AamAadmiParty Delhi convenor @AapKaGopalRai presided meeting of New Delhi Lok Sabha today morning at Party head office, ITO, Delhi. The conclave was attended by all MLA’s, councillor’s, alderman and the functionaries of Vidhan Sabha & wards coming in New Delhi Lok Sabha. pic.twitter.com/ArjgOyfjXX
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) December 23, 2017
शनिवार को हुई इस पदाधिकारी बैठक में यह तय किया गया कि सम्बंधित ज़िला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी जनवरी और फरवरी माह में होगा जिसके तहत 15 जनवरी को मालवीय नगर में और 1 फरवरी को दिल्ली कैंट में ये ज़िला सम्मेलन आयोजित होंगे।
आपको बता दें कि ‘मेरा बूथ-सबसे मज़बूत-पार्ट2’ के तहत ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का लक्ष्य पार्टी संगठन ने रखा है। पूरी दिल्ली में 1,32,950 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे जिसमें से नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 16440 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। इन नियुक्तियों की ज़िम्मेदारी ज़िला अध्यक्षों और विधानसभा कम्युनिकेशन इंचार्ज को दी गई है।
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की इस पदाधिकारी बैठक में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एमसीडी द्वारा की जा रही सीलिंग पर भी चर्चा की गई, जैसा कि शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक डिफेंस कॉलोनी के व्यापारियों से मिलने गए तो वहीं रविवार को 1 बजे आम आदमी पार्टी वहां बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा चलाई जा रही इस जनविरोधी सीलिंग के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी।
आपको बता दें कि सात दिवसीय पदाधिकारी बैठक के तहत पहले दिन 21 दिसम्बर को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की बैठक हुई। 22 दिसम्बर शुक्रवार को चांदनी चौक क्षेत्र की बैठक हुई, 23 दिसम्बर को शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई, 24 दिसम्बर को पूर्वी दिल्ली की बैठक होगी, 25 दिसम्बर को पश्चिमी दिल्ली की, 26 उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और 27 दिसम्बर को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बैठक होगी।
1 Comment