सीलिंग के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने सिविक सेंटर पर अपना क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे सभी पार्षदों और नगर निगम में नेता विपक्ष के साथ सिविक सेंटर के सामने बैठे। वरिष्ठ नेता दिलीप पाडे के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षद और नगर निगम में नेता विपक्ष भी शामिल रहे। आपको बता दें कि एमसीडी इन दिनों दिल्ली के बाज़ारों में दुकानों को सील कर रही है, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति की आड़ लेकर दुकानों को सील किया जा रहा है। भाजपा शासित एमसीडी और भाजपा शासित केंद्र सरकार अगर चाहें तो सिर्फ़ एक दिन में सीलिंग रोकी जा सकती है लेकिन बीजेपी सवालों से बच रही है।
क्रमिक अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि “हम चाहते हैं कि दिल्ली के व्यापारियों को राहत मिले, संयुक्त सदन के अंदर भाजपा नौटंकी करने कि बजाय कन्वर्ज़न चार्जेज़ अगर माफ़ कर देती तो जो आज हमारे व्यापारी भाईयों को दिक्कतें हो रही हैं वो नहीं होतीं”
दिल्ली में भाजपा के द्वारा व्यापारियों से सबसे बड़ा धोखा-MCD की सीलिंग के खिलाफ Civic Center में आंदोलन जारी है !#AAPwithTraders pic.twitter.com/iBRZAISdIm
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2018
राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने साथ ही कहा कि “कन्वर्जन और पार्किंग चार्ज के नाम पर भी MCD द्वारा आज दिल्ली के व्यापारियों को ठगा जा रहा है, इतने पैसे वसूले गए हैं लेकिन पार्किंग की समस्या हल नहीं हुई। जो पैसा दिल्ली के व्यापारियों की भलाई के लिए ख़र्च होना चाहिए था वो पैसा व्यापारियों पर ख़र्च ना करके भाजपा ने व्यापारियों को धोखा दिया है”
“10 साल पहले जब दिल्ली में सीलिंग हुई थी तब बीजेपी के नेताओं ने जेल भरो आंदोलन किया था, ज्ञात हो कि उस वक्त भी सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के निर्देश पर ही सीलिंग हो रही थी, आज बीजेपी सुप्रीम कोर्ट का बहाना बना रही है, लेकिन हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या 10 साल पहले उनकी नज़र में सुप्रीम कोर्ट का कोई सम्मान नहीं था?
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल बाजपेई ने कहा कि “BJP शासित MCD ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के व्यापारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली के व्यापारियों के सामने दिखावा करने के लिए निगम Joint Session बुलाते हैं लेकिन उसके अंदर ऐसा Resolution पास किया जाता जिसका सीलिंग की समस्या से कोई सम्बंध नही होता”
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संजीव झा ने कहा कि ‘AAP के द्वारा किया जा रहा ये विरोध सिर्फ़ बीजेपी शासित एमसीडी की गुंडागर्दी के जरिए की जा रही सीलिंग और छोटे व्यापारियों को सीलिंग की आड़ में लूटने की जो कोशिश के ख़िलाफ़ है’
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि “बीजेपी लगातार व्यापारियों को धोखा दे रही है, अब वो कुछ भी बोलें उनकी असली हकीकत जनता के सामने आ गई हैं, बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है”
आम आदमी पार्टी के पार्षद और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने कहा कि “जिन बाज़ारों में 50 साल से भी ज़्यादा समय से व्यापार होता चला आ रहा है, जो बाज़ार व्यापार के लिए ही जाने जाते हैं, MCD ने उन बाज़ारों के व्यापारियों को भी कन्वर्जन चार्ज की स्लिप थमा दी है, मैं पूछना चाहता हूँ कि वहाँ किस बात का कन्वर्ज़न हो रहा है?”
भाजपा शासित एमसीडी के द्वारा की जा रही सीलिंग के ख़िलाफ़ बुधवार को सिविक सेंटर के सामने आम आदमी पार्टी के क्रमिक अनशन में पार्टी के पार्षद शामिल होंगे।
Leave a Comment