उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हांसिल करते हुए प्रदेश में अपना बेहतरीन डेब्यू किया है। हाल ही में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश की सियासत में दो राष्ट्रीय पार्टियों और दो क्षेत्रीय दलों के बाद आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर कर सामने आई है जिसे एक बेहतरीन शुरुआत माना जा रहा है।
1 दिसम्बर 2017 की रात 11 बजे तक घोषित परिणामों में जीती हुई सीटों में आम आदमी पार्टी के खाते में नगर पंचायत सदस्य – 19 , नगर पंचायत अध्यक्ष -2 (बाँदा में तिंदवारा, बिजनौर में सहसपुर), नगर पालिका परिषद सदस्य -17, नगर निगम पार्षद – 3 (झांसी में 2, मुरादाबाद में 1)
दो नगर पंचायत चेयरमैन की सीटों के साथ 1 दिसम्बर रात 11 बजे तक आम आदमी पार्टी कुल 41 सीटें जीत चुकी थी, मतगणना रात को भी जारी थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की जनता और उत्तर प्रदेश की पार्टी यूनिट को इस जीत की बधाई दी और भविष्य में जनता के लिए पूरी मेहनत से काम करने की सलाह दी। ़
इस शानदार शुरुआत के लिए टीम UP और UP की जनता को बधाई। अब पूरी लगन से जनता की सेवा करनी है और जनता के साथ मिलकर काम करना है, जनता का दिल जीतना है। https://t.co/q0k9t28Tfr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 1, 2017
पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस जीत बधाई दी और कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की मेहनत को सलाम किया और सभी को जीत की बधाई दी।
Nagar Nigam Chunav – Live: निकाय चुनाव से आम आदमी पार्टी की यूपी में दस्तक, मतों की गिनती जारी अब तक 2 चेयरमैन 33 पार्षद/सभासद विजयी। https://t.co/KQ1nuGCxP3
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 1, 2017
बधाई पूरी “आप” टीम को । संजय सिंह की अथक मेहनत । लंबा रास्ता । मुश्किल । पर तय करेंगे । https://t.co/t6y3pE9xBW
— ashutosh (@ashutosh83B) December 1, 2017
.@AAPUttarPradesh की उ.प्र. में पहली चुनावी दस्तक, बहुत कम संसाधन, कम समय में किये गए इस प्रयोग का स्वागत जनता ने 2 चेयरमैन और 28 पार्षद/सभासद देकर किया।.@SanjayAzadSln भाई, आपको, और आपकी पूरी टीम को आगे की राजनैतिक यात्रा के लिये अपार शुभकामनाएं? pic.twitter.com/pZ1ZBlhcma
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) December 1, 2017
5 Comments