पश्चिमी दिल्ली में 11 जनवरी को द्वारका और 6 फरवरी को जनकपुरी में आयोजित होंगे ज़िला स्तरीय सम्मेलन
दिल्ली में आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ग्राउंड पर अभी से सक्रीय हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में गुरुवार से शुरु हुई बैठकों के दौर में सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के पदाधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश संयोजक और पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने की जिसमें सम्बंधित संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के पदाधिकारी और विधायकों ने भी शिरक़त की।
इस बैठक में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जनकपुरी, तिलकनगर, हरीनगर, नजफगढ़, मटियाला, मादीपुर, राजौरी गार्डन, विकासपुरी’ उत्तम नगर और द्वारका विधानसभाओं के पदाधिकारी शामिल हुए।
वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की @AamAadmiParty कार्यालय में बैठक। pic.twitter.com/4Vjpp0M7MF
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 25, 2017
बैठक में पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत, गुलाब सिंह, जरनैल सिंह, जगदीप, नरेश बाल्यान, महेंद्र यादव, राजेश रिषी, गिरीश सोनी और आदर्श शास्त्री शामिल हुए। रविवार को हुई इस पदाधिकारी बैठक में यह तय किया गया कि सम्बंधित ज़िला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी जनवरी और फरवरी माह में होगा जिसके तहत 11 जनवरी को द्वारका में और 6 फरवरी को जनकपुरी में ये ज़िला सम्मेलन आयोजित होंगे।
आपको बता दें कि ‘मेरा बूथ-सबसे मज़बूत-पार्ट2’ के तहत ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति का लक्ष्य पार्टी संगठन ने रखा है। पूरी दिल्ली में 1,32,950 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे जिसमें से पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 22220 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाएंगे। इन नियुक्तियों की ज़िम्मेदारी ज़िला अध्यक्षों और विधानसभा कम्युनिकेशन इंचार्ज को दी गई है।
आपको बता दें कि सात दिवसीय पदाधिकारी बैठक के तहत पहले दिन 21 दिसम्बर को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की बैठक हुई। 22 दिसम्बर शुक्रवार को चांदनी चौक क्षेत्र की बैठक हुई, 23 दिसम्बर को शनिवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बैठक हुई, 24 दिसम्बर को पूर्वी दिल्ली की बैठक हुई, 25 दिसम्बर को पश्चिमी दिल्ली की बैठक हुई, 26 को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की बैठक और 27 दिसम्बर को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बैठक होगी।
1 Comment