*आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर विधानसभा प्रत्याशी जुबैर खान के नेतृत्व में किया प्रदर्शन*
*बाढ़ प्रभावित परिवारों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर की तुरंत मुआवजा देने की मांग*
*नुकसान की तुरंत भरपाई की जाए, नहीं तो होगा बढ़ा आंदोलन: पंकज सिंह*
*भोपाल, 7 सितंबर।* आम आदमी पार्टी के उत्तर विधानसभा प्रत्याशी जुबैर खान के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने बाढ़ पीडि़तों को तुरंत मुआवजा देने की मांग के समर्थन में गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचे स्थानीय निवासियों और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीडि़तों के पूरे नुकसान को तुरंत दिलाने की मांग के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह विशेष रूप से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्टेट बैंक चौराहे से रैली की शक्ल में आगे बढ़े और कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की।
कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों इंदिरा नगर, कबाडख़ाना समेत कई इलाकों में पानी भर गया था। इन निचले इलाकों में कई मजदूर भाई बहनों के घर तबाह हो गए हैं। उनके रोटी-रोजगार के साधनों को नुकसान पहुंचा है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी तुरंत भरपाई की जाए और मुआवजा दिया जाए। ताकि इन परिवारों के जीवन पर आए संकट को टाला जा सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो आम आदमी पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।
इस मौके पर आप के उत्तर विधानसभा प्रत्याशी जुबैर खान ने कहा कि 22 अगस्त को नाले में उफान आने से बाढ़ के हालात बन गए थे। इस कारण से कई दुकानों और घरों में पानी भर गया और स्थानीय निवासियों के अनाज, समान, कपड़े आदि खराब हो गए। इससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। 22 अगस्त को भारी बरसात के कारण इंदिरा नगर नाले के पास, कांग्रेस नगर के करीब की बस्ती, टीला जमालपुरा नाले के करीब, मजदूर नगर नाले के पास, कबाडख़ाना एलए हदीज मस्जिद के पीछे नाले के पास, चौकसे नगर नाले के पास, छोला शमशान नाले के पास, पीजीबीटी कॉलेज के पास, मॉडल ग्राउंड नाले के पास वाले क्षेत्र अत्याधिक प्रभावित हुए हैं।
इस मौके पर पंकज सिंह और जुबैर खान के अलावा फहीम कुरैशी, ओमप्रकाश, जिया भाई, वसीम शेख, मुईम खान, इमरान खान, तारिक कुरैशी आदि समेत सैकड़ों की तादाद में स्थानीय निवासी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*मीडिया सेल*
*आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश*
1 Comment