Scrollup
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची घोषित*
*प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से होंगे पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार*
*पांचवी सूची जबलपुर में 18 अगस्त को होगी जारी, अब तक 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है पार्टी*
*भोपाल, 30 जुलाई।* आम आदमी पार्टी ने पार्टी के लोकसभा स्तर के पदाधिकारी सम्मेलन के दौरान राज्ससभा सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में मानस भवन (पालिटेक्निक चौराहे) में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को पार्टी ने भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है। श्री अग्रवाल समेत चौथी सूची में 9 संभावित प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्रों को तय किया गया है। इनमें इंजीनियर, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आंदोलनकारी शामिल हैं। *(सूची संलग्न है)* आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों की पांचवी सूची 18 अगस्त को जबलपुर में घोषित की जाएगी। इससे पहले भोपाल में 26 जून को पहली सूची में 19 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसी तरह दूसरी सूची में ग्वालियर में 6 जुलाई को 20 एवं तीसरी सूची में छतरपुर में 30 जुलाई को 22 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी। पार्टी अब तक कुल 70 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। चौथी सूची के उम्मीदवारों की घोषणा से पहले पार्टी के भोपाल लोकसभा के पदाधिकारियों का सम्मेलन हुआ। इसमें प्रदेश की सभी 230 सीटों पर जनता को मजबूत विकल्प देने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर पदाधिकारी सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए *राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता* ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यवस्था की परिवर्तन के लिए चुनाव मैदान में आई है। आम आदमी पार्टी को सत्ता का मोह नहीं है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरजाघर के भीतर भगवान है या नहीं है, यह नहीं जानता, लेकिन आम इंसान के भीतर जरूर परमात्मा का रूप है। खुद परमात्मा हमारे भीतर वास करता है, तो इस इंसान की सेवा ज्यादा से ज्यादा कर सकें, इसके लिए संसाधन जुटाने होंगे। इसके लिए जरूरी है कि उसके रोजी, रोटी, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली, आदि की व्यवस्था की जाए। आम आदमी पार्टी के प्राथमिक लक्ष्यों में यह शामिल है। हम यह मानते हैं कि जब मानव संसाधन का विकास होगा, तो देश का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का बजट 24 प्रतिशत है। यह सरकार अगर एक रुपए कमाती है, तो उसमें से 24 पैसे शिक्षा के लिए खर्च करती है। हम चाहते हैं कि यह व्यवस्था देश के हर हिस्से में हो। इसके विपरीत मध्य प्रदेश की बात करें, तो हिंदुस्तान के सभी राज्यों में मध्य प्रदेश 28वें स्थान पर है। शिवराज सरकार ने 25 हजार स्कूल बंद कर दिए। स्कूल, मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारे से ज्यादा पवित्र हैं, लेकिन यह सरकार ऐसे पवित्र स्थलों को बंद कर रही है। यह शर्म की बात है कि मध्य प्रदेश में 46 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य पर 12 प्रतिशत खर्च करती है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए *प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल* ने कहा कि भारत का संविधान आजादी की लड़ाई के सपने को दिखाता है। आज 11 अगस्त है। यह दिन खुदीराम बोस की शहादत का दिन है। आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वालों ने एक सपना देखा था, जिसमें हर नागरिक को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। एक ऐसे देश की कल्पना की थी, जिसमें नफरत नहीं होगी। लेकिन आज 40 करोड़ लोगों को दो वक्त का खाना नहीं मिल रहा है। भूख से मौत हो रही है। पीने का पानी नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधाएं नहीं हैं। आज धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है, बांटा जा रहा है। ऐसे में संविधान के सपने को पूरा करने का नाम आम आदमी पार्टी  है।   उन्होंने कहा है कि धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाकर आज राजनीति की रोटियां सेंकी जा रही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अगर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगती है, तो कांग्रेस में भी राहुल गांधी मंदिर-मंदिर, मस्जिद-मस्जिद घूमते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया गले में नींबू-मिर्च की माला पहनते हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्रहण है। लोग इसे खराब मानते हैं। अपशगुन मानते हैं। आज जो ग्रहण मध्य प्रदेश में लगा है, वह शिवराज सिंह का ग्रहण है। इससे पहले दिग्विजय सिंह का ग्रहण था। आम आदमी पार्टी इसे खत्म करेगी।
पदाधिकारी सम्मेलन को प्रदेश संगठन मंत्री और भोपाल एवं रीवा जोन के प्रभारी *पंकज सिंह*, प्रत्याशी चयन समिति की प्रभारी *चित्तरूपा पालित*, प्रदेश सचिव *दुष्यंत दांगी*, प्रदेश संगठन सचिव एवं ग्वालियर जोन के प्रभारी *हिमांशु कुलश्रेष्ठ*, उज्जैन जोन के प्रभारी *इंद्र विक्रम सिंह* आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आप युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष *निशांत गंगवानी* ने किया। इस मौके पर सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, अब तक के घोषित उम्मीदवार, सभी लोकसभा प्रभारी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची*
*1)- विधानसभा- भोपाल दक्षिण पश्चिम*
*नाम-आलोक अग्रवाल*
उम्र- 51
शिक्षा- B Tech (IIT Kanpur)
वर्तमान में पार्टी के प्रदेश संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता. IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़कर 28 साल तक विस्थापितों की ज़मीनी एवं कानूनी लड़ाई लड़ी एवं लाखो लोगो को कई हजार करोड़ का मुआवजा दिलवाया । 32 दिनों तक किया गया विश्वप्रसिद्ध जलसत्याग्रह भी आप ही ने किया था. प्रदेश में पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता. पूरे प्रदेश के सबसे ईमानदार एवं सबसे शिक्षित नेता की छवि. मध्यप्रदेश में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार.
*2)-विधानसभा-भैंसदेही (अनुसूचित जनजाति)*
*नाम- सुनील कुमार कवड़े*
उम्र-36
शिक्षा- BE (Industrial Production)
बैतूल जिले के एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोकप्रिय आदिवासी युवा नेता। वर्तमान में युवा आदिवासी संगठन के जिला महामंत्री है। आदिवासी अस्मिता के लिए लगातार संघर्षरत, क्षेत्र में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय। भैंसदेही में एक शिक्षित आदिवासी नेता की छवि ।
*3)-विधानसभा- हुज़ूर*
*नाम- रीना सक्सेना*
उम्र- 48 वर्ष
शिक्षा- MA (Political Science) B.Ed.
वर्तमान में पार्टी की महिला शक्ति की भोपाल लोकसभा प्रभारी एवं महिला शक्ति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है,इससे पूर्व हुज़ूर विधानसभा की प्रभारी भी रही है । सरल व्यक्तित्व एवं सौम्य स्वभाव की वजह से जनता में खासी लोकप्रिय, हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्याओं पर लगातार आंदोलन किए और जनता को उनका हक दिलवाया । पार्टी की एक कद्दावर महिला नेत्री ।
*4)-विधानसभा- मल्हारगढ़ (अनुसूचित जाति)*
*नाम-तुलसीराम मेघवाल*
शिक्षा- B. Sc.
उम्र-48
वर्तमान में पार्टी के मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी एवं SC विंग के नीमच जिला संयोजक है, राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट कोच रहे है, सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते है वर्तमान में मेघवाल संघ के प्रदेश महामंत्री है,जमीनी नेता की छवि एवं मालवा क्षेत्र में पार्टी के एक मजबूत दलित नेता ।
*5)-विधानसभा- सिरमौर*
*नाम- प्रमोद प्यासी*
उम्र-42
शिक्षा- B.A.
सिरमौर विधानसभा में पार्टी के कद्दावर नेता, क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित समाज सेवक,खेल के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए, हर साल सिरमौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल प्रतियोगिता करवाते है जिसमे देश-विदेश से खिलाड़ी भाग लेते है । भारतीय खाद्य निगम के सदस्य भी है ।
*6)-विधानसभा- देवसर (अनुसूचित जाति)*
*नाम- सुभाष वर्मा*
उम्र- 36
वर्तमान में पार्टी के देवसर विधानसभा सहसंगठन प्रभारी, पूर्व में सरपंच रहे है । सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते है विभिन्न दलित संगठनों से जुड़ाव रहा है । देवसर विधानसभा में पार्टी के एक लोकप्रिय दलित नेता ।
*7)-विधानसभा-अटेर*
*नाम-अशोक सिंह भदौरिया*
उम्र-52
पिछले लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए है, एक अनुभवी संगठनकर्ता अटेर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी। सामाजिक गतिविधियों में भी खासे सक्रिय रहते है, अटेर विधानसभा में एक वरिष्ठ ईमानदार नेता की छवि ।
*8)-विधानसभा-थांदला (अनुसूचित जनजाति)*
*नाम-रालिया राठौर*
उम्र-32
पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता है लंबे समय से झाबुआ जिले में पार्टी की गतिविधियों को सक्रियता से चला रहे है । क्षेत्र में जनता से सीधा जुड़ाव रहता है । एक जमीनी नेता की छवि ।
*9)-विधानसभा- गरोठ*
*नाम-दुलेर सिंह सोलंकी*
उम्र-48 वर्ष
वर्तमान में पार्टी के विधानसभा प्रभारी है, पूर्व में सरपंच रहे है एवं गरोठ को जिला बनाने की मांग को लेकर एक ज्वलंत मुहिम लगातार कई सालों से चला रहे हैं। सोंधिया राजपूत समाज के तहसील प्रमुख भी है। क्षेत्र में एक वरिष्ठ नेता की छवि है।
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment