जैसा कि ज्ञात है आगामी 12 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव होने जा रहे हैं और इस बार केंपस में एक नई और सकारात्मक राजनीति की शुरुवात के तहत CYSSऔर AISA मिलकर गुंडागर्दी और पैसों की राजनीति के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। उसी कड़ी में आज इस सांझे पैनल के चारों प्रत्याशियों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ो में जाकर हॉस्टल में रहने वाले छात्र एवं छात्राओं से वोट के लिए अपील की।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की विभिन्न समस्याओं में से महत्वपूर्ण समस्या है हॉस्टल। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने और विश्वविद्यालय परिसर में हॉस्टल की संख्या कम होने के कारण बहुत सारे छात्र एवं छात्राएं आसपास के इलाकों में बने प्राइवेट हॉस्टल में रहने को मजबूर हैं। और यह छात्र इतनी बड़ी संख्या में हैं कि डूसू चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका इन छात्र एवं छात्राओं की रहती है। आज CYSS और AISA के साँझे पैनल ने कालकाजी केंपस के गोविंदपुरी इलाके में बने सैकड़ों हॉस्टल में जाकर वहां रहने वाले छात्र एवं छात्राओं से वोट की अपील की, और इस बार डूसू केंपस में एक सकारात्मक राजनीति की शुरुआत करने की अपील की।
छात्रों से बातचीत के दौरान बहुत से छात्रों ने अपने सवाल प्रत्याशियों के सम्मुख रखें प्रत्याशियों ने सभी छात्रों के सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया। उसके बाद यह सांझा पैनल कालकाजी केंपस से निकलकर साउथ कैंपस के इलाके में कटवरिया सराय और नेब सराय के इलाके में रहने वाले छात्रों के बीच पहुंचे। हर्ष की बात है कि सभी जगह छात्रों ने इस नई पहल का जोरदार स्वागत किया। पूरे प्रचार कार्य में एक बड़ी ही हैरान करने वाली बात सामने आई, सभी जगह महिला छात्रों ने उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार अंशिका सिंह से कॉलेज केंपस में छात्राओं के साथ खोने वाली घटना को खुलकर सांझा किया।
छात्रों ने जिस तरह से इस सांझे पैनल का स्वागत किया और जिस तरह से महिला छात्राओं ने अंशिका सिंह से अपनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की उसको देखकर यह बात साफ हो जाती है कि इस बार डूसू के छात्रों ने भी इस गुंडागर्दी और पैसों की राजनीति को नकारने का मन बना लिया है। इस बार छात्र एक साफ-सुथरी और सकारात्मक एवं छात्रों के हित की राजनीति चाहते हैं।
साउथ कैंपस में प्रचार करने के बाद चारों प्रत्याशी नार्थ कैम्पस पहुंचे। नार्थ केंपस में छात्रों ने मदर डेरी, गुड मंडी, प्रताप बाग, शक्तिनगर, घंटा घर, मलका गंज, जवाहर नगर, चंद्रावल गांव से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास वाले इलाके में प्रचार समाप्त किया। साउथ कैंपस की ही तरह यहां भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस साँझे पैनल का स्वागत किया। प्रचार के दौरान चारों प्रत्याशियों ने एक एक होटल में जाकर छात्रों के बीच बैठकर उनसे छात्र मुद्दों पर बातचीत की। सभी हॉस्टल के छात्रों ने चारों प्रत्याशियों को जीत का आश्वासन दिया।
नॉर्थ केंपस में छात्रों के चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, बुराड़ी से विधायक संजीव झा और तिमारपुर से आप विधायक पंकज पुष्कर भी शामिल हुए। तीनों विधायकों ने प्रत्याशियों के साथ मिलकर हॉस्टल हॉस्टल जाकर छात्रों से बातचीत की, छात्रों की समस्या सुनी और उन्हें आश्वासन भी दिया कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के स्कूलों में अद्भुत परिवर्तन किए जिसकी चर्चा विदेशों में भी हो रही है, उसी प्रकार दिल्ली विश्वविद्यालय में भी छात्रों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
Leave a Comment