
*पूर्ण राज्य के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी भाजपा और कांग्रेस कार्यालय का घेराव: गोपाल राय*
*पूर्ण राज्य के मुद्दे को दिल्ली के घर घर तक पहुंचाने हेतु आम आदमी पार्टी ने हर लोकसभा के लिए बनाएं 20 20 मिनी प्रचार रथ।*
नई दिल्ली, 8 मार्च 2019, शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी पिछले 5 सालों से कह रही है कि दिल्ली सरकार दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों का विकास नहीं करना चाहती। अगर यह अधिकार दिल्ली सरकार के हाथ में था, तो एलजी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की केंद्र सरकार को क्या जरूरत हुई, और अगर अधिकार केंद्र सरकार का है, तो क्यों पिछले 5 साल से केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है, और दिल्ली की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
पिछले 5 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार थी परंतु न ही तो नरेंद्र मोदी जी ने और न ही भाजपा के किसी सांसद एवं विधायक ने दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों के विकास के बारे में कोई रुचि दिखाई। परंतु अब जब भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा हो चुका है तो नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट की अंतिम मीटिंग कर, उपराज्यपाल के अधीन इस बाबत कमेटी के गठन का ड्रामा करके भाजपा दिल्ली की जनता को फिरसे गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
पिछले 5 साल में भाजपा ने दिल्ली की जनता से अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास को लेकर जो झूठ बोला है उसके लिए भाजपा एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा दिल्ली मेट्रो फेज 4 को लेकर भी लंबे समय से दिल्ली सरकार पर झूठे इल्जाम लगा रही है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो फेज 4 को मंजूरी दे दी थी, और दिल्ली सरकार की मंजूरी के बावजूद केंद्र सरकार के अंतिम बजट में दिल्ली मेट्रो के विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं है। और अब जब भाजपा का यह झूठ भी जनता के सामने नहीं चल पाया तो मजबूरी वश मेट्रो फेज फोर के मात्र 3 रूट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है।
गोपाल राय ने मीडिया के माध्यम से पूछा कि जब दिल्ली सरकार ने मेट्रो फेज फोर के 6 रूटों को पास कर दिया था तो केंद्र सरकार ने मात्र 3 रूट को ही मंजूरी क्यों दी, बाकी बचे 3 रूट पर आने वाले यात्रियों का क्या कसूर है, भाजपा ने उनके साथ यह सोतेला पन क्यों दिखाया, भाजपा के मंत्रियों को इसका जवाब देना पड़ेगा।
इसी प्रकार से भाजपा ने पूर्ण राज्य के दर्जे पर भी दिल्ली की जनता से झूठ बोला। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी और 2015 के दिल्ली चुनाव में भी अपने घोषणापत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही थी। केंद्र में भाजपा की सरकार बने हुए 5 साल बीत गए, परंतु आज जब भाजपा से सवाल पूछा जाता है तो पूर्ण राज्य के मुद्दे पर ना ही तो मोदी जी, ना ही भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद और ना ही कोई विधायक, इस बात पर अपनी जुबान खोलने को राजी है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे दिल्ली को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर सभी को सांप सूंघ गया है।
जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के अंदर से एक लंबे समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बातें उठती रही है, और मोदी जी ने भी अपने मेनिफेस्टो में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, दिल्ली की जनता भाजपा से जानना चाहती है क्या इस बार के चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे का मुद्दा होगा या भाजपा इस बार अपने घोषणापत्र से इस मुद्दे को हटा देगी?
25 फरवरी 2019 को हमने भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को चिट्ठी लिखकर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर उनका पक्ष जानने की मांग की थी। आज तक ना ही तो भाजपा और ना ही कांग्रेस की तरफ से उसका कोई जवाब आया। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि 10 मार्च 2019 को आम आदमी भाजपा कार्यालय का और 11 मार्च 2019 को कांग्रेस कार्यालय का घेराव करेगी।
गोपाल राय ने कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात पर अपना पक्ष साफ नहीं करती है, तो आगे भी इस प्रकार के घेराव जारी रहेंगे। आम आदमी पार्टी भाजपा के सांसदों विधायकों एवं अन्य बड़े नेताओं के घरों का भी घेराव करेगी।
जैसे कि आम आदमी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 10 तारीख से मेगा प्रचार कार्य दिल्ली में शुरू करने जा रही है। उसके तहत आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक लोकसभा के लिए 20-20 मिनी प्रचार रथ तैयार किए हैं। ई रिक्शा पर यह प्रचार रथ बनाया गया है, जो कि सभी तरह की ऑडियो वीडियो टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होगा। इस रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की पूर्ण राज्य को लेकर जो मांग है, उसे घर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
कल 9 मार्च 2019 शनिवार दोपहर 1:00 बजे सभी लोक सभाओं में इस प्रचार रथ को लॉन्च किया जाएगा।
1 Comment